Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पर्सनल लोन पर ज्यादा होता है इंट्रेस्ट रेट, जानिए कौन से बैंक दे रहे हैं क्या- क्या ऑफर


पर्सनल लोन पर ब्याज दरें काफी अधिक होती हैं, इसलिए जब अन्य कोई बेहतर विकल्प नजर नहीं आए, तो ही पर्सनल लोन के लिए जाना चाहिए। अगर आपको कोई छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी की आवश्यकता है, तो आपके लिए पर्सनल (personal loan interest rate) लोन काफी फायदेमंद होगा। आइए जानते हैं कि एक लाख की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर बैंक कितनी ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं।





भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक लाख रुपये की लोन राशि व पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर 9.60 से 15.65 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इस लोन पर ईएमआई (EMI) 2,105 से 2,413 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, यहां प्रोसेसिंग फीस (टैक्स के बिना) लोन राशि की 1.50 फीसद तक (न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15,000)+ जीएसटी है।





लव मैरिज को टालना चाहता था प्रेमी, पकड़ा जाने वाला था झूठ, इसलिए कर दी मासूम साले की हत्या…





पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की बात करें, तो यह इस पर्सनल लोन पर 8.45 से 14 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2049 से 2327 रुपये के बीच बनेगी और प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के एक फीसद तक+जीएसटी होगी।





सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) इस लोन पर 8.35 फीसद से 10.20 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2044 से 2135 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, यहां प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये तक+ टैक्स होगी।





बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) इस लोन के लिए 9.85 फीसद से 15.45 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2117 से 2403 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के दो फीसद तक (न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये) रहेगी।





वैज्ञानिकों ने 2019 में ही दे दी थी चेतावनी, अध्ययन के आधार पर दी गई थी जानकारी





बैंक ऑफ इंडिया (BOI) इस लोन के लिए 10.35 फीसद से 12.35 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2142 से 2242 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के दो फीसद तक (न्यूनतम 1000 रुपये औरअधिकतम 10,000) रुपये रहेगी।





इंडियन बैंक (Indian Bank) इस लोन पर 9.05 फीसद से 14.65 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2078 से 2361 रुपये के बीच बनेगी।





यूको बैंक (UCO Bank) इस लोन पर 10.30 फीसद से 10.55 फीसद तक की ब्याज दर (personal loan interest rate) पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2139 से 2152 रुपये के बीच बनेगी। वहीं, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 1 फीसद तक (न्यूनतम 750 रुपये) होगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.