अभनपुर। पटेल मरार समाज द्वारा भेलवाडीह में शाकम्भरी जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शाकम्भरी जयंती पर मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत भाषण हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले थे। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य राजू कुर्रे, जिलाध्यक्ष रायपुर राज पटेल समाज ईश्वर पटेल, सरपंच पति सहदेव कोसरिया, मंडल अध्यक्ष बीजेपी अनिल अग्रवाल थे।

मांसाहार त्यागने की प्रेरणा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खेमराज कोसले ने कहा कि मरार समाज बहुत मेहनती समाज है। शाकंभरी जयंती समारोह में अपने द्वारा उत्पादित सब्जी को मुफ्त में बांटकर दानशीलता का संदेश दे रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। पूरे रायपुर जिला में पटेल समाज ने ईश्वर पटेल के संयोजन में हरा सब्जी बांटकर समाज में समता का संदेश दिया है। इस अभियान से मांसाहारी छोड़कर शाकाहारी अपनाने की प्रेरणा मिल रही है।
माहवारी के समय स्वच्छता के लिए सैनेटरी पैड का उपयोग अवश्य करें महिलाएं : कलेक्टर
सुशिक्षित समाज की स्थापना
जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा कि इस समाज का विकास तभी संभव होगा, जब हम शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से सक्षम होंगे। हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा अच्छी तालीम देनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में हम अच्छी व्यवस्था और शिक्षित समाज की स्थापना कर सकेंगे। अपनी नई पीढ़ी को सुशिक्षित समाज सौंप सकेंगे। हमें संकल्प लेना चाहिए कि ग्राम के सरपंच ने पटेल समाज के भवन के लिए 1000000 का प्रस्ताव के लिए अनुमोदन किया और कहा कि बहुत ही जल्दी पटेल समाज को भवन बना कर देने का हमारा संकल्प है। उसे बहुत ही जल्दी पूरा करेंगे।

इस अवसर पर ग्राम के बुजुर्गजन, गणमान्य नागरिक समाजिक जन- गज्जू लाल सिन्हा, खेदन यादव, केजू यादव ,गोपाल यादव, रिखी राम यादव, राधेश्याम सिन्हा अलेन यादव , भागीरथी पटेल मनरखन पटेल, तिहारु पटेल ,सुरेंद्र पटेल , लखन पटेल जगन्नाथ पटेल , दौवाराम पटेल, रिखी राम पटेल, सखाराम पटेल ,रामू राम पटेल, सरोज पटेल ,रामनिवास पटेल, लक्ष्मण पटेल ,महेश पटेल, रमेश पटेल ,भूपेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल ,खेलन पटेल, नीलेश पटेल ,मनोज पटेल ,भागवत पटेल मातृशक्ति में इंदिया पटेल ,जया पटेल ,टिकेश्वर पटेल ,शोभनी पटेल अमिता पटेल ,बसंती पटेल, सुनीता पटेल आदि उपस्थित थे ।