छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh School Education Department) द्वारा संचालित किए जा रहे पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत एक और नवाचार(Innovation In Education)) शामिल किया गया है। प्रदेश के शिक्षकों द्वारा तैयार किया गयाचर्चा-पत्र पॉडकास्ट (Audio podcast) को अब पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पढ़ने के साथ-साथ सुनने और डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध होगा।

पढ़ें: ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ को मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड : CM और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
इसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिलकर तैयार किया है। चर्चा-पत्र के इस नवीन अंक को ऑडियो (Audio podcast) के रूप में बतौर पॉडकास्ट तैयार कराके शिक्षकों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था cgschool.in पोर्टल पर की गई है। जिसे शिक्षक आसानी से डाउनलोड कर पढ़ और सुन सकते है।
शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार(Innovation In Education)
कोविड-19 के इस दौर में शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए गए। छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षकों के नवाचारों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा। छत्तीसगढ़ ने नवाचारों से राज्य में ही नहीं बल्कि समूचे राष्ट्र में मिसाल पेश की, वहीं दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आप को अपग्रेड करते हुए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जोरदार दस्तक दी है। इसी कड़ी में एक और नवाचार का आगाज हुआ।
पढ़ें: राजनीतिक दल से जुड़ा है मुख्य आरोपी,तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल शिक्षा विभाग का चर्चा-पत्र विगत 6 साल से अनवरत शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग नियमित तौर पर उपलब्ध करा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग का यह चर्चा-पत्र वास्तव में शिक्षकों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाता आ रहा है।
शिक्षकों को दो दिन में पॉडकास्ट (Audio podcast) तैयार करने का मिला था टास्क
चर्चा-पत्र प्रतिमाह प्रकाशित होता है। इसे ज्यादा रुचिकर और नया स्वरूप प्रदान करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप में इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले शिक्षक से अपने पॉडकास्ट उदहारण के लिए भेजने का आग्रह किया। साथ ही दो दिनों की समय सीमा की बाध्यता भी लगा दी, क्योंकि हर महीने की 1 तारीख को बीते 6 सालों से चर्चा-पत्र अनवरत जारी होता आ रहा। सिर्फ दो दिनों में एक अच्छा पॉडकास्ट तैयार (Audio podcast)करने की चुनौती शिक्षकों मिली, जिसे प्रदेश के नवाचारी और कर्मठ शिक्षकों ने सहर्ष स्वीकार कर सूरजपुर जिले के नवाचारी शिक्षक धर्मानन्द गोजे के संचालन में तय समय सीमा के अंदर ही पॉडकास्ट तैयार करने का चुनौतीपूर्ण कार्य पूरा कर लिया।
शिक्षकों ने ऑनलाइन की संयोजन और समन्वय की मिसाल पेश
सूरजपुर जिले के नवाचारी शिक्षक धर्मानन्द गोंजे (Innovation In Education)को संचालन और समन्वय का जिम्मेदारी दी गई। इसी कड़ी में पॉडकास्ट (ऑडियो वर्जन) (Audio podcast) बनाने में रुचि रखने वाले शिक्षकों से पॉडकास्ट उदहारण मंगाए गए और ऑनलाइन कार्ययोजना तैयार की गई। सभी शिक्षकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसमें सभी ने अपने-अपने पॉडकास्ट भेजे, जिसे सुनकर एजेंडावार वोकल के लिए शिक्षकों का चयन किया गया। चयनित शिक्षकों से अगले दिन उनकी रिकॉर्डिंग मंगाई गई।
पढ़ें: राम मंदिर निर्माण : 36 लाख कूपन पड़े कम , 30 हजार टोलियां घर-घर दिए दस्तक
रिकार्डिंग प्राप्त होने के बाद का बाकी काम धर्मानन्द गोंजे ने समय सीमा में पूर्ण कर उपलब्ध कराया। पॉडकास्ट तैयार (Audio podcast) करने में कई शिक्षकों ने अपने-अपने स्तर और सामर्थ मुताबिक स्वेच्छा से अपनी भागीदारी देकर एक नवाचार के रुप में ऑनलाइन पॉडकास्ट तैयार किया। टीम चर्चा-पत्र के इस पॉडकास्ट (Audio podcast) में एजेंडा एक से लेकर एजेंडा दस तक अपनी आवाज क्रमश शिक्षिका स्वाति आनन्द, फारुख मोहम्मद, के. शारदा, अरुण कुमार रावते, शालिनी पंकज दुबे, निरंजन लाल पटेल ने दी है। साथ ही नंदा देशमुख, सीमा मिश्रा ने इस काम में विशेष रुचि लेकर सहयोग दिया है।