Responsive Ad Slot

Latest

latest

advertisement carousel


 

काम में लापरवाही बरतने के लिए जिला पंचायत CEO ने 6 सचिव को थमाया कारण बताओ नोटिस


जशपुर जिला पंचायत CEO (Jashpur District Panchayat CEO) के एस मंडावी ने रविवार सुबह 9 बजे ही चंपाटोली ग्राम पंचायत पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन से स्वीकृत सामुदायिक शौचालय का भौतिक निरीक्षण किया। जहां काम शुरू नहीं होने के कारण चंपाटोली, वरपानी, कस्तूरा, जामटोली, बम्हनी, विपतपुर और कोरना ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओ नोटिस(Show Cause Notice Secretary) जारी किया गया। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन सचिवों को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा पर अगर काम पूरा नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।





यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण : 36 लाख कूपन पड़े कम , 30 हजार टोलिया घर-घर दे रही दस्तक





बता दें कि CEO मंडावी (Jashpur District Panchayat CEO) ने मनरेगा अंतर्गत हितग्राही बहुरन कुचांग, बैशाखू का कुआं निर्माण, कस्तूरा में डबरी निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण के कार्यों का भी जायजा लिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत महेश राम निर्मित हो रहे आवासों को व्यक्तिगत रूप से देख कर बने निर्मित आवासों का जायजा लिया, जो आवास आकर्षक बने उनकी सराहना भी की। इसके साथ ही ग्राम पंचायत विपतपुर, कोरोना की गौठान का भी निरीक्षण किया।





पौधारोपण काम को पूरी कराने के निर्देश(Show Cause Notice Secretary)





गौठान में पौधारोपण अंतर्गत बरती गई लापरवाही को सजगता और तत्परता से लेते हुए अविलंब वृक्षारोपण काम को पूरी कराने के निर्देश दिए। साथ ही गौठान समिति के अध्यक्ष कोरना ललित कुमार,विपतपुर के मदन सिंह से सुचारू रूप से संचालन करने के लिए विस्तृत चर्चा की।





यह भी पढ़ें: गाड़ी का इंश्योरेंस रिन्यू करवाने से पहले पढ़े ये खबर, बचा सकते है अपने पैसे





मंगल भवन दुलदुला में जनपद CEO पी एल मरकाम ने मनरेगा तहसीलदार विकास जिंदल, कविराज पैकरा, सहायक परियोजना अधिकारी शशिकांत गुप्ता,स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन, समस्त सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, करारोपण, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जनपद स्टाफ के साथ कि विभागीय समीक्षा बैठक की।





ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के दिए निर्देश





बैठक में गौठान के कार्यों और गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वन करने के दिए निर्देश। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाने और ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्ण कार्य के सीसी लगाने के लिए निर्देशित किया।





यह भी पढ़ें:  खत्म हुआ इंतजार- इस तारीख से अपनी 100% सीट केपेसिटी से खुलेंगे मूवी हॉल, जाने से पहले पढ़ लें ये नियम





शौचालय निर्माण का काम 15 फरवरी तक पूरी कर जियो टैग्गिंग करने और प्रधानमंत्री आवास में अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने सहित हितग्राहियों को समझाइस देने के निर्देश दिए गए। आजीविका मिशन में सलग्न स्व सहायता समूहों को आजीविका से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और बैक लिंकेज के साथ बीसी सखी के माध्यम से मजदूरी भुगतान के लिए चर्चा की गई।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.