Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


बलौदा बाजार . पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल मार्गदर्शन में नाबालिग गुम बच्चों की पतासाजी की जा रही है। इसके लिए जिले में चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत मुस्कान टीम और पलारी पुलिस टीम द्वारा थाना पलारी के गुम ई. क्र. 34/20 अपराध क्र 280/20 धारा 363 भादवि की नाबालिग लड़की पीड़िता को आरोपी पोखराज विश्वकर्मा पिता गैंदूराम ग्राम डोमा थाना आरंग जिला रायपुर के कब्जे से उनके घर से (Rapist arrested in Balodabazar) बरामद किया गया।





पीड़िता और आरोपी को थाना लाया गया। पीड़िता से पुछताछ करने पर उसने बताया कि पोखराज विश्वकर्मा के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले गया था। प्रकरण में पीड़ता के कथनानुसार धारा 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी पोखराज विश्वकर्मा पिता गैंदूराम विश्वकर्मा ग्राम डोमा थाना आरंग जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय बलौदाबाजार पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को उसके घर वालों सुपुर्द कर दिया गया गया है।





10 साल की मासूम को सड़क से उठा ले गए 2 बैगा, चीख सुनकर खोजने निकले तो नाबालिग मिली इस हाल में





इसी क्रम में ग्राम कुसमी के प्रार्थी थाना में अपनी लड़की की गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर गुम ई क्र 09/21 कायम कर पतासाजी की जा रही थी। 5 फरवरी को उक्त लड़की को बरामद किया गया। लड़की (Rapist arrested in Balodabazar) ने बताया कि वह अपने प्रेमी से घर में बिना बताए उनके साथ जाकर शादी कर ली है और उसी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने लड़की का ब्यान लेकर बालिक होने से उनके प्रेमी पति के सुपुर्द कर दिया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के मार्गदर्शन में सउनि जनकराम यादव, डीएन वर्मा आरक्षक विरेन्द्र साहू, कौशल साहू, महिला आरक्षक लीला साहू एवं मुस्कान टीम द्वारा की गई।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.