Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरबा पुलिस को मिली सफलता, नकली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड को किया केरल से अरेस्ट


कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नकली नोट चलाने वाले गिरोह के दो युवकों को पकड़े जाने के बाद मास्टर माइंड (Fake Currency Gang) को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बार-बार स्थान बदलकर छिप रहे आरोपी को साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया।





बरामद हुए थे नकली नोट





कोरबा शहर के बुधवारी बाजार में नकली नोट चलाते हुए अमलेश पिता स्वर्गीय नोहर सिंह एवं गुलाब अहिरेश पिता अंतराल दोनों निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कब्जे से 17500 रुपए कीमत के नकली नोट बरामद किया गए थे। इसके बाद इन्हें मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।





डबल मर्डर केस – खेत में मिली प्रेमी जोड़े की निर्वस्त्र लाश, 3 दिन पहले हुई है हत्या





सायबर सेल ने किया लोकेशन का पता





घटना का मास्टरमाइंड (Fake Currency Gang) आरोपी राय बहादुर पिता मथुरा प्रसाद नागेश घटना के बाद से फरार था और लुक छिप कर रह रहा था। इसी बीच आरोपी के संबंध में जानकारी साइबर सेल से प्राप्त किया गया उसका वर्तमान लोकेशन जिला त्रिशूल केरल मे होना पाया गया।





आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर केरल रवाना किया गया। जहां आरोपी राय बहादुर को एलानाड ग्राम से पकड़ कर कोरबा लाया गया। आरोपी को इस प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.