Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच छत्तीसगढ़ में राहत, दूसरे राज्यों की तुलना में यहां रेट कम, सरकार ने बताई ये वजह


इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate in Chhattisgarh) की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि यहां अब भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में जहां पेट्रोल 10.39 रुपए तक और डीजल 2 रुपए से ज्यादा सस्ता बिक रहा है। राज्य सरकार के मुताबिक यह राहत इसलिए मिल रही है, क्योंकि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ सरकार ने वैट दर कम रखी है।





पेट्रोल का बेस प्राइज 19.48 रुपए गौरतलब है कि पेट्रोल का बेस प्राइज 19.48 रुपए है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के रूप में 32 रुपए 98 पैसे आरोपित किए जाते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 15 रुपए 11 पैसे का वैट आरोपित किया जा रहा है। इसी तरह डीजल का बेस प्राइज 28 रुपए 66 पैसे है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के रूप में 31 रुपए 83 पैसे आरोपित किए जा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 16 रुपए 12 पैसे का वैट आरोपित किया जा रहा है।





इस महिला ने भेजा हाई कोर्ट के जज को 150 कंडोम के पैकेट, वजह जानकर रह जाएंगे आप हैरान





छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल ये है वेट टैक्स





छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पेट्रोल (Petrol-Diesel Rate in Chhattisgarh) पर स्टेट टैक्स यानी वैट के रूप में 25 प्रतिशत प्लस 2 रुपए तथा डीजल पर 25 प्रतिशत प्लस 1 रुपए प्रति लीटर आरोपित किया जा रहा है, जबकि अन्य जिलों में वैट 28 से लेकर 32 फीसदी तक है। रायपुर जिले में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 88 रुपए 68 पैसे है, वहीं डीजल की कीमत 87. रुपए 31 पैसे प्रति लीटर है। जबकि पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पेट्रोल 96 रुपए 07 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 86 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल 99 रुपए 07 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 89 रुपए 55 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में पेट्रोल 87 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 84 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर है।





राज्य-शहर- पेट्रोल-डीजल





छत्तीसगढ़-रायपुर-88.68-87.31 (19 फरवरी) महाराष्ट्र-गोंदिया-96.07-86.31 मध्यप्रदेश-बालाघाट-99.07-89.55 झारखंड-सिमडेगा-87.81-85.19 ओडि़शा-बरगढ़-90.64-87.34 उत्तरप्रदेश-सोनभद्र-87.76-84.24


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.