Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

योजना ठप : पीएम उज्जवला योजना के तहत नहीं मिलेंगे गैस कनेक्शन


बिलासपुर . प्रधानमंत्री उज्जवला योजना(PM Ujjwala Yojana) में गैस कनेक्शन देने का कार्य दो साल से ठप है। यह पूरे प्रदेश के जिलों के हालात हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग क्रियान्वित कर रहा था। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ताओं को दो सौ रुपए में गैस कनेक्शन दिया गया । राज्य के 27 जिले में 20 लाख 3 हजार 847 कनेक्शन दिए गए । इनमें प्रदेश के 6 जिले में बीपीएल श्रेणी के लोगों को एक-एक लाख से अधिक गैस कनेक्शन दिया गया । इनमें बिलासपुर , जांजगीर-चांपा, रायगढ़, राजनांदगांव , बलौदा बाजार-भाटापारा एवं महासमुंद जिला शामिल रहा।





खूनी चौक के नाम से मशहूर हो रहा टाटीबंध चौक, अब तक जा चुकी करीब 40 की जान





दो साल से कनेक्शन देना बंद
राज्य में पिछले दो साल से उज्जवला गैस कनेक्शन(PM Ujjwala Yojana) देना बंद हो गया है। इस मामले को लेकर न राज्य सरकार ने सुध ली और न ही केंद्र सरकार की तरफ से योजना को लेकर कोई पहलकदमी की गई।





दो सौ रुपए में कनेक्शन
पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रत्येक बीपीएल श्रेणी के लोगों को दो सौ रुपए में यह गैस कनेक्शन दिया जा रहा था। इस योजना में नि:शुल्क डबल बर्नर स्टोव एवं प्रथम सिलेंडर को मुफ्त देने का प्रावधान रहा।





राज्य के टॉप 6 जिले
पीएम उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन देने में राज्य के 6 जिले शामिल रहे। इनमें रायगढ़ शीर्ष पर रहा,इस जिले में 154909 कनेक्शन वितरण किया गया। दूसरे नंबर पर जांजगीर चांपा में 149357 , बिलासपुर 143773, राजनांदगांव 121359 , महासमुंद 119895 एवं बलौदा बाजार भाटापारा जिले में 100104 गैस कनेक्शन दिए गए ।





योजना बंद
पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन देने का कार्य बंद है।
- राजेश शर्मा,एएफओ, बिलासपुर






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.