Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Horoscope 3 February 2021- गणेश जी की कृपा से आज इन राशियों पर होगी धनवर्षा, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल


राशियों का भविष्य एवं कार्य योजना परामर्श (Horoscope 3 February 2021)





हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। आज (Horoscope 3 February 2021) के दिन जानिए आपकी राशि के अनुसार आपका दिन कैसा जाएगा। जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं का हल आपके राशि के अनुरूप समाधान करके ठीक किया जा सकता है। जानिए कैसे आप अपना दिन सुधार सकते हैं। अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन (Horoscope 3 February 2021) आपके लिए खराब है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं।





मेष राशि (Aries)





इस समय (Horoscope 3 February 2021) जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन होंगे. यह समय सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है. आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है. यह अवधि आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी. इसके अतिरिक्त नए मित्र, विशेषकर विपरीत लिंग वाले मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है. दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा और आपको अपने जीवनसाथी के साथ आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे. संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी. वर्ष की इस अवधि में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आप स्वयं अपने आप में व परिवार के साथ शान्ति अनुभव करेंगे.





वृष राशि (Taurus)





यह समय प्रयास कर , लक्ष्य प्राप्ति का  है क्योंकि आप सफल हो सकते हैं. यह समय का सदुपयोग एवं कर्म सुफल  प्रतिष्ठा व यश  पाने का है. आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे. नए मित्र भी बनाएँगे. प्रेम य आत्मीयों से संबंध सुदृढ़ होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहेंगे. यात्रा, व्यय, विवाद, जोखिम के कार्य एवं मीटिंग,परामर्श लंबित स्थगित रखिए या अतिरिक्त सूझबूझ से समय निकालिए. यह चिन्ता या बाधा का दिन  है. किसी अपेक्षित या हर्षद  समाचार की आशा मत कीजिए. यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का द्योतक है





Read More- सरकार बेच रही LIC की हिस्सेदारी, क्या पॉलिसीधारकों पर होगा कुछ असर ?





मिथुन राशि (Gemini)





कुछ मिले जुले नकारात्मक (विरोधी) परिणाम आयेंगे. आपके मित्रों को मनचाही सराहना मिलेगी. वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है. आप कुछ रुपया गँवा सकते हैं अथवा आपको हानि हो सकती है अत: यात्रा,शापिंग  करने पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य की ओ सदा से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. आप पेट की समस्याओं बीमार हो सकते हैं. मनोबल प्रभावित हो सकता है. परिस्थिति अकर्मण्य अथवा सुस्त बना सकती है. विशेष सावधानी रहें व कुछ ऐसा न करें जिससे आपके अहम को चोट पहुंचे अथवा सम्मान कम हो.





कर्क राशि (Cancer)





आपको अति उत्तम भोजन, वस्त्र  मिल सकता है. आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति व सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा. मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा. यदि आप पुरुष हैं स्त्री वर्ग और स्त्री हैं तो पुरुष वर्ग से  सहयोग समन्वय एवं कार्य पूर्ण होंगे. परिवार या परचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.  





 सिंह राशि (Leo)





यह विशेष रुप से धन की हानि या अपव्यय की स्थिति का समय  है. आप लोगों से अपने व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें. आप विवाद से पृथक रहे अन्यथा व्यर्थ में झगड़े का रुप ले सकता है. आपका सम्मान प्रभावित हो सकता है. अपने स्वाभिमान - सम्मान व प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहे. तनिक सी भी असावधानी इन्हें ठेस पहुँचा सकती है. रोजगार में बाधाएं आ सकती हैं. मानसिक रुप से भी सदा की भाँति उत्फुल्ल न रहकर असंतोष अनुभव करेंगे. इस समय आँखों पर विशेष ध्यान दें व सतर्कता बरतें.





कन्या राशि (Virgo)





महत्वपूर्ण कार्यों के श्री गणेश के लिए बहुत अच्छा दिन है. नए दायित्व कार्य हाथ में ले सकते हैं. प्रशासनिक कार्यों से जुड़े या उच्च अधिकारी वर्ग के लिए अति उत्तम दिन है. आप के निर्णय एवं प्रयास सफल होंगे. प्रत्येक क्षेत्र में आपके अनुकूल स्थितियां निर्मित होती जाएंगे. महत्वपूर्ण दिन का भरपूर उपयोग करें. भविष्य सुखद बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए.





Read More- इस BJP नेता के होटल में चल रहा था देह व्यापार और अय्याशी, पुलिस ने दी दबिश तो पकड़े गए 9 लड़के- लड़कियां





तुला राशि (Libra)





यह आपके जीवन में प्रत्यक्ष रुप से सकारात्मक परिवर्तन लाएगा. मन पसन्द इच्छित भोजन का आनन्द. आपको शारीरिक सुख-साधन, उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी. इस समय सर्वोत्तम मित्र व परिचित निश्चित रुप से मिलेंगे. विपरीत लिंग वालों से विशेष सुख,सहयोग ,समन्वय योग है. परिचित वर्ग से आपको शारीरिक एवम् भावनात्मक तुष्टि मिलेगी. आपके दाम्पत्य जीवन में भी आम दिनों की तुलना में अधिक हर्षद,सुखद  होगा. जीवन में आप अपने साथी के प्रेम में वृद्धि की आशा कर सकते हैं. सौभाग्य, सुख व उच्चतम सम्मान इस अवधि की विशेषता है. आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है. पुराने दिए ऋणों, आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति तथा कार्य में उन्नति भी हो सकती है       .  





वृश्चिक राशि (Scorpio)





यह समय आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा. आपको अटकी हुई धनराशि भी प्राप्त हो सकती है. व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको प्रसन्नता, सुख व आत्मीय वर्ग  के साथ आनन्ददायक दिन व्यतीत होने के योग है. परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप व पुराने मित्रों के साथ एकत्रित होकर पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं. विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है. दिन में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे. राजनेता, सुरक्षा, प्लानिंग,वर्ग हेतु,यात्रा, नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक , विचार-विमर्श, या विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा आदि स्थगित रखना उचित होगा.





धनु राशि (Sagittarius)





यह अच्छा समय है. यह समय इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति तथा सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त करने का है. यदि आप कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं तो यही उपयुक्त समय है क्योंकि इसमें सफलता निश्चित है. ग्रह की अनुकूल होने के कारण आप सपरिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे. यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है. आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं. इस समय आप सत्ता में अधिकारों का उपभोग कर  सकते हैं. निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. आपकी राजनितिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.





मकर राशि (Capricon)





यह अच्छा समय है. यह समय इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति तथा सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त करने का है. यदि आप कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं तो यही उपयुक्त समय है क्योंकि इसमें सफलता निश्चित है. ग्रह की अनुकूल होने के कारण आप सपरिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे. यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है. आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं. इस समय आप सत्ता में अधिका रों का उपभोग कर  सकते हैं. निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.





कुंभ राशि (Aquarius)





यह दिन अनपेक्षित स्थिति का दिन है. आपको अपने व्यापार अथवा कार्यालय में साधारण दिनों से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. पेट की गड़बड़ अथवा छाती का कष्ट हो सकता है, अत: स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. आप किसी धार्मिक अनुष्ठान अथवा दान जैसा पुण्य कार्य कर सकते हैं. आपको समाज में प्रसिद्धि भी मिलने की संभावना है. शत्रुओं के प्रति सचेत रहे  क्योंकि उनके  के कारण कष्ट या तनाव  होने की संभावना है. अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में मधुर सम्बन्ध रखें. उनसे किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें. स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की भी आवश्यकता है. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें क्योंकि पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है. व्यर्थ की चिन्ता व भय को प्रश्रय न दे. मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है.





 मीन राशि (Pisces)





लंबित कार्यों में प्रगति नहीं होने से अप्रसन्नता होगी. विरोधी वर्ग परेशानी उत्पन्न करता रहेगा. कार्यों की प्रगति की अतिअल्प संभावनाएं हैं. रोजगार एवं व्यापार में प्रतिकूल परिणाम होगा. स्वास्थ्य में कमी हो सकती है. मनोबल बनाए रखें. प्रत्येक स्थिति पर से  आपका नियंत्रण विस्थापित होगा. आज के दिन किए गए कार्य भविष्य उपयोगी सिद्ध होंगे. राजनेता एवं जनप्रतिनिधि वर्ग के लिए सुख विहीन दिन है. बाजार के काम, परामर्श देना ,यात्रा, नए कार्य प्रारंभ करना उचित नही होगा.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.