रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डिसलरी बोटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता (IT Raid at Naveen Gupta) के शंकर नगर टीवी टावर के सामने एग्जॉटिका स्थित घर सहित कुम्हारी स्थित गोदाम और आफिस में इनकम टैक्स की टीम ने रेड की है।
बहू को हुई बेटी तो भड़के ससुराल वाले हॉस्पिटल में छोड़कर भागे, बोले- कहा था न बेटा पैदा करना

जानकारी के मुताबिक 3 टीमें अलग-अलग स्थानों (IT Raid at Naveen Gupta) पर यह कार्यवाही कर रही है। आपको बता दे कि यह कार्यवाही 14 सदस्यीय दल ने की है जिसमे दिल्ली व रायपुर से अधिकारी-कर्मचारी पहुँचे है। अब तक विभाग की ओर से किसी प्रकार की टैक्स चोरी का खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल टीमें मामले की जांच में जुटी है।