Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ सीडी कांड: 5 मार्च तक टली सुनवाई, अब छत्तीसगढ़ सरकार भी होगी पक्षकार, CBI कराना चाहती हैं केस ट्रांसफर


रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कथित फर्जी सीडी कांड (Chhattisgarh Sex CD Case Update) की सुनवाई को दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने की CBI की मांग के लिए आज 11 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। साथ ही सीबीआई ने आज 11 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में एक आवेदन लगा दिया कि इसमें छत्तीसगढ़ सरकार को भी पार्टी बनाया जाए। इसके कारण आज जो सुनवाई होने वाली थी वह मार्च 2021 के लिए आगे बढ़ा दी गई अब इसकी सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली मार्च में करेगी।





वैलेंटाइन वीक में एकतरफा प्यार का दर्दनाक अंजाम, बीएड की छात्रा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या





CBI ने की केस को छत्तीसगढ़ से बाहर ट्रांसफर करने की मांग





सीबीआई ने अपनी याचिका में इस मामले का ट्रायल दूसरे राज्य में स्थानांतरित (Chhattisgarh Sex CD Case Update) करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ कि ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने सीबीआई कि याचिका का विरोध नहीं किया। एसजी तुषार मेहता ने कहा कि स्थानांतरण कि मांग प्रभाव कि वजह से की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा राज्य सरकार ने विरोध नहीं किया तो सीबीआई कि याचिका को हम मंजूर करते हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.