Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 36.270 किलो ग्राम चांदी और 12 लाख 70 हजार रुपये जब्त


महासमुंद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 12 लाख 70 हजार रुपये नकद और 36.270 किलो ग्राम चांदी बरामद किया हैं। कार सवार (Mahasamund News) दोनों लोगों ने पहले तो खुद को ज्वेलरी कारोबारी बताया, लेकिन इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाए। संदेह के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।





CBI अफसर बनकर महिला से की ठगी, चेकिंग के बहाने ले उड़े जेवर






पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों ओडिशा के रास्ते महासमुंद जिले से होकर जाने वाले अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस बीच बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि संदिग्ध वाहन में नकद रकम और चांदी लेकर कुछ लोग खरियार रोड से महासमुंद की ओऱ आ रहे हैं। एएसपी मेघा टेम्भूरकर और अनु. अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा लितेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने जांच शुरू की।






पुलिस ने NH-353 रोड थाना के सामने चण्डी मंदिर मोड़ के पास पहुंचकर कार क्रमांक UP 80 FN 4393 की तलाशी लेने पर कार के डिक्की के अंदर बने चेम्बर के अंदर रखे कुल वजनी 36.270 किलो ग्राम चांदी और नकद रकम 12 लाख 70 हजार रूपये रखा मिला। वाहन में मिले उक्त नगदी रकम और चांदी के ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में बैठे व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन कुमार गुप्ता और दूसरे का नाम भी सचिन गुप्ता उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया।






उन्होंने बताया कि उसके घर (Mahasamund News) में अणर्व ज्वेलर्स के नाम से चांदी की ट्रेडिंग अपने साले सचिन गुप्ता के साथ मिलकर करना बताया। उन्होंने आगरा से लगभग 70 किलो ग्राम की ज्वेलरी को बिक्री करने हेतु ओडिशा में विभिन्न ज्वेलरी शॉप में चांदी की ज्वेलरी को बिक्री कर बिक्री रकम व शेष बचे ज्वेलरी व व्यापरियों से ली कच्ची चांदी को लेकर वापस आगरा जाना बताया। सचिन कुमार गुप्ता को उक्त नकद रकम और उन व्यापारियों से कच्ची चांदी और शेष ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने पर और अपराध के संबंध में संदेह होने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के कार के डिक्की में रखे चांदी कुल वजनी 36.270 किलो ग्राम कीमत करीब 25,38,900 रूपये नगदी रकम 12,70,000 रूपये वाहन कीमती 8,00,000 रूपये कुल 46,08,900 रूपये जब्त किया है।






1 चांदी कुल वजनी 36.270 किलो ग्राम कीमती करीब 25,38,900 रूपये
2 नकद रकम 12,70,000 रूपये





  1. परिवहन में प्रयुक्त वाहन सुजुकी सियाज कार क्रमांक UP 80 FN 4393 कीमती करीब 8,00,000 रूपये।
    गिरफ्तार आरोपी
  2. सचिन कुमार गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता उम्र 30 साल साकिन अंसल नगर थाना ताजगंज आंगरा उत्तर प्रदेश
  3. सचिन गुप्ता पिता रमेश चन्द्र उम्र 32 साल साकिन जंगजीत नगर थाना सदर आगरा उत्तर प्रदेश




वाहन चालक बॉबी झा पिता विनोद कुमार झा उम्र 22 साल साकिन राजपुर चुंगी थाना ताजगंज आगरा(उत्तरप्रदेश)


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.