Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शिक्षित बेरोजगारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने ई-पंजीयन शुरू, 28 फरवरी तक करा सकते हैं पंजीयन


छत्तीसगढ़ के 12वीं पास और स्नातक पास बेरोजगारों को अब 50 लाख रूपए तक के काम मिलेंगे। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में ऐसे शिक्षित बेरोजगार काम कर सकेंगे जो अनुसूचित क्षेत्रों के बारहवीं पास या सामान्य क्षेत्रों में रहने वाले स्नातक पास युवा हों। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने के लिए लोक निर्माण विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ ई-पंजीयन(E-Registration For Employment) कराना होगा।





यह भी पढ़ें: दो सालों में उद्योगों की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ में हुए 103 MOU, 62 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार





इच्छुक बेरोजगार अपना ई-पंजीयन 28 फरवरी तक करा सकते हैं। ई-पंजीयन कराने के लिए कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर भीष्म कुमार भार्गव से उनके मोबाइल नंबर 9770198024 पर संपर्क किया जा सकता हैं। ई-पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में हायर सेकेंडरी, स्नातक, छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, पैन नंबर, जीएसटी नंबर की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी शामिल हैं। पंजीयन के लिए आवेदक को घोषणा पत्र, दो-फोटोग्राफ के साथ बैंक स्टेटमेंट या बैंक अकाउंट विवरण भी प्रस्तुत करना होगा।





लोक निर्माण विभाग द्वारा निःशुल्क ई-पंजीयन (E-Registration For Employment)





कोरबा के कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने लोक निर्माण विभाग द्वारा निःशुल्क ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं का विकासखंडवार ई-पंजीयन किया जाएगा। पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखंडवार स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकेंगे।





यह भी पढ़ें: 100 दिन रोजगार देने में छत्तीसगढ़ का ये जिला रहा अव्वल





लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग के द्वारा ई-पंजीयन प्रणाली के तहत 20 लाख रूपए तक की निविदा आमंत्रित की जाएगी। इसमें पंजीकृत बेरोजगार युवक निविदा में भाग ले सकेंगे।





बता दें कि  छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं (Unemployed youth) को स्वरोजगार (Self employment) से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग में लागू की गई 'ई' श्रेणी पंजीयन प्रणाली (Registration system) को राज्य शासन के सभी निर्माण विभागों, निकायों, मण्डलों और बोर्ड में भी लागू करने के निर्देश दिए थे।  





छत्तीसगढ़ में हुए 103 MOU





वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीते दो सालों में 103 MOU हुए हैं। इनके माध्यम से प्रदेश में 42 हजार 155 करोड़ की पूंजी का निवेश होगा। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए 62 हजार से ज्यादा रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.