Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Rolbol : मोटिवेशनल टॉक शो में आएंगे तारक मेहता के डॉ. हाथी


महासमुन्द। 'बड़े आयोजन का छोटा शहर' के रुप में अपनी पहचान को और मजबूत बनाते हुए रोलबोल क्म्यूनिटी (rolbol community) महासमुंद द्वारा स्थापना का एक वर्ष पूरा होने पर रोलबोल महासमुंद (Mahasamund News) टीम द्वारा 12 जनवरी को वृहत कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई है। इसके तहत 12 जनवरी को सुब 9 बजे से 12 बजे तक यतियतन हास्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप (free dental checkup camp) का आयोजन किया गया है।









साथ ही दोपहर 2 बजे से बीटीआई रोड स्थित महानदी रेसिडेंसी परिसर में मोटिवेशनल टॉक शो (motivational talk show) का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि रोलबोल कम्यूनिटी द्वारा लगातार विभिन्न विषयों को लेकर आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षा, सामाजिक उत्तरदायित्व, मोटिवेशनल टॉक शो, खेल स्पर्धा एवं स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं। जिनके माध्यम से रोलबोल क्म्यूनिटी लोगों को जोड़कर विश्व की सबसे बड़ी कम्यूनिटी के तौर पर स्थापित होने जा रही है।





पढ़ें : राजिम जयंती महोत्सव में पूर्ण नशा बंदी के लिए समाज के लोगों से किया आव्हान : अर्जुन हिरवानी





साथ चलें और साथ बढें के ध्येय वाक्य के साथ अपनी स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजित मोटिवेशनल टॉक शो में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमति रेणुका सिंह होंगी। अध्यक्षता संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर करेंगे। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर होंगे।





आएंगे हाथी भाई





मोटिवेशनल टॉक शो में अपनी सफलता की कहानी साझा करने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। इनके अलावा मूक बधिर एवं किन्नरों को अपने कैफे में रोजगार देकर विशिष्ट पहचान बनाने वाले नुक्कड़ कैफे रायपुर के संचालक प्रियांक पटेल, अपने दोनों पांव खो देने के बाद भी अफ्रीका की ऊंची चोटी किली मंजारों को फतह करने वाले चित्रसेन साहू, मशहूर कैरियर काउंसलर माइंडफुल और पैरेंटिंग कोच नितिन श्रीवास्तव, प्रसिध्द कवि एवं हास्य कलाकार मनोज शुक्ला इस कार्यक्रम में पहुच रहे हैं। साथ ही संगीतमयी प्रस्तुति के लिए शहर का फेमस म्यूजिकल ग्रुप चंदन सरकार और उनकी टीम प्रस्तुति देगी।





पढ़ें : दू पईडील सुपोषण बर : सुपोषण के जन जागरूकता के लिए 10 से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान





उक्ताशय की जानकारी देते हुए महासमुन्द (Mahasamund News) अध्यक्ष सुधा पींचा, ममता राठौड़, एनी लढ्ढा, वीके साहू, आशीष साहू ने प्रेसवार्ता में दी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.