मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर जिले के दौरे पर हैं। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुरवासियों को 85.91 करोड़ रुपये की सौगात दी है। सीएम बघेल ने 40 विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार नगरनार प्लांट को बेचना चाहती है। केंद्र अगर नगरनार प्लांट (Nagarnar Plant News) को बेचेगी, तो छत्तीसगढ़ सरकार नगरनार प्लांट को खरीदेगी।
Rolbol : मोटिवेशनल टॉक शो में आएंगे तारक मेहता के डॉ. हाथी
कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। कुपोषण का जिक्र करते हुए सीएम ने बताया कि 70 हजार बच्चे कुपोषण से बाहर आ चुके हैं। सरकार कुपोषण को लेकर लगातार काम कर रही है।
नगरनार (Nagarnar Steel Plant News) प्लांट खरीदेगी सरकार
सीएम बघेल ने नारायणपुरवासियों को नये साल की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार नगरनार प्लांट (Nagarnar Plant News) को बेचना चाहती है। केंद्र अगर नगरनार प्लांट को बेचेगी, तो छत्तीसगढ़ सरकार नगरनार प्लांट को खरीदेगी। इसके लिए विधानसभा में संकल्प पारित कर लिया गया है।