रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव (ACS) सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (Chief Secretary of Chhattisgarh) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन का कार्य भी संभालेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी कर दिया हैं।
सरकार ने यह फैसला मुख्य सचिव अमिताभ जैन के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से लिया है। जैन की पिछले सप्ताह कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। फिलहाल वे रायपुर एम्स में भर्ती हैं। इसकी वजह से जैन अवकाश पर हैं।
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- पता नहीं चला कौन दोस्त थे और कौन दुश्मन?
इसे देखते हुए सरकार ने 1992 बैच के आइएएस साहू को मुख्य सचिव (Chief Secretary of Chhattisgarh) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। साहू मुख्यमंत्री के एसीएस होने के साथ ही गृह और उद्योग, आवास एवं पर्यावरण विभाग समेत अन्य विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैंं।