बिलासपुर गोल बाजार के बहु मंजिला इमारत में शुक्रवार रात आग(Fire Incident In Bilaspur) लग गई। आग लगने की वजह पुलिस शार्ट सर्किट मान रही है। पुलिस के अनुसार देर रात गोल बाजार के पूजा समाग्री दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर करती रही। आगजनी में लाखों का नुकसान होने की बात दुकानदार ने कही है।
राजधानी रायपुर में महिलाओं के लिए पिंक केयर सेंटर की शुरुआत
गोलबाजार में नेहरू चौक के रहने वाले अविनाश अग्रवाल की दुकान है। शुक्रवार रात हवन पूजन सामग्री दुकान में ताला बंद कर अविनाश घर चला गया। देर रात उसे सूचना मिली की उसकी दुकान में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। पूरी रात व्यापारी दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। रात को कोतवाली की पेट्रोलिंग पार्टी भी सूचना पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार आगजनी शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।
शटर तोड़ बुझाई आग(Fire Incident In Bilaspur)
तीन मंजिला इमारत में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। हवन पूजन सामाग्री होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। आग बुझाने व्यापारी ने ताला खोलने का प्रयास किया लेकिन शटर नहीं खुलने पर दुकान की शटर को तोड़ कर फायर ब्रिग्रेड़ की टीम ने आग पर काबू पाया है। कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार ने बताया कि आग किसी के द्वारा लगाई नहीं गई है। शार्ट सर्किट से आग लगी है, दुकानदार ने शिकायत नहीं की है। कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं किया गया है।