रायपुर || प्रदेश की राजधानी रायपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक जली हुई लाश सोसाइटी के मकानों के नीचे पड़ी हुई मिली| मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के भाटागांव इलाके के गोकुलधाम का है | लाश को देखकर या आशंका जताई जा रही है मामला हत्या का है|
सोसाइटी के पास जली हुई लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया | बताया जा रहा है कि लाश बुरी तरह जल चुकी है | जिससे उसकी पहचान नहीं की जा सकी है |
अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव किसी आदमी का है, जिसकी उम्र करीब 40 साल है | सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए लाश को आग के हवाले कर दिया है |फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है | वहीं जांच के लिए फारेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है |