Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पूर्व मंत्री की बहू और पोती की बेडरूम के दीवान में मिली लाश


रायपुर: राजधानी के खमारडीह थाने से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और 9 साल की पोती की शनिवार रात गला घोंटकर हत्या (Ex-minister's daughter-in-law and grand daughter murdered) कर दी गई। दोनों की लाश उन्हीं के कमरे के दीवान में पड़ी हुई मिली। हत्यारे ने दीवान के कबाड़ में दोनों की लाश को डाल दिया।





दरअसल, मृतका और मंत्री की बहू नेहा घृतलहरे के भाई और बहन के मुताबिक काफी देर से उनकी बहन नेहा का फोन नहीं लग रहा था। दोनों भाई-बहन जब उनके घर पहुंचे तो बाहर से ताला लगा था। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने घर का ताला तोड़ा और अंदर पहुंचे। घर के अंदर दो युवक छिप कर बैठे हुए थे, और पूरा घर अस्त-व्यस्त था।





मां-बेटी की गला घोंट कर हत्या





मृतका के भाई और बहन ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। बेडरूम की तलाशी ली गई। दीवान के बिस्तर को हटाकर देखने पर महिला और बच्ची का शव पुलिस को मिला। मां-बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दीवान के अंदर डाल दिया गया था।





नहीं रहे पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मण राम, अचानक हुई थी तबियत खराब





पुलिस ने मृतका के पति और पूर्व मंत्री के बेटे तरुण धृतलहरे, जो कि पिछले 3 दिनों से सिमगा के पास चक्रवाय गांव में था, उसे सूचना दी, देर रात तरुण घर पहुंचा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घर में छिपे मिले दोनों युवकों को भी हिरासत में ले लिया गया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.