वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट (Budget 2021 Update) की तैयारियां पूरी हो चुकी है, जिसके तहत कल यानी 1 फरवरी 2021 को आम बजट पेश किया जाएगा। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट(Education Sector Budget) पेश करेंगी।
यह भी पढ़ें: बजट 2021 में लग सकता है कोरोना वैक्सीन टैक्स
वहीं कोरोना के कारण इस बार आम बजट 2021 (Budget 2021 Update) में कई अहम ऐलान भी किए जा सकते हैं। कोरोना संकट के कारण कई क्षेत्रों पर इसका असर देखने को मिला है। हालांकि शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना का असर काफी ज्यादा रहा है। कोरोना के कारण कई महीनों तक स्कूल-कॉलेज को बंद रखा गया और अभी भी कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज या तो बंद हैं या पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य बजट में हो सकता है कुछ नया, चाइल्ड बजट पर भी फोकस
कोरोना काल के बाद इस बार के बजट (Budget 2021 Update) में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई अहम ऐलान देखने को मिल सकते हैं। कोरोना के कारण ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में बूस्ट देखने को मिला है। साथ ही सरकार भी अब ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा सकती है। सरकार इस बार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र पर काफी फोकस करती हुई दिखाई दे सकती है।
शिक्षा क्षेत्र में तकनीक को अपग्रेड करने की जरूरत(Education Sector Budget)
एजुकेशन सेक्टर के विशेषज्ञों को इस बार उम्मीद है कि बजट में शिक्षा क्षेत्र में तकनीक को अपग्रेड करने की जरूरत है। साथ ही ऑफलाइन शिक्षा प्रणाली को भी मजबूत किए जाने की दरकार है ताकि स्कूल और कॉलेज का अस्तित्व भी बना रह सके। विशेषज्ञों का मानना है कि ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी को सस्ता बनाया जाए, ताकि यह हर किसी को यह आसानी से उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़ें: बड़ी उपल्ब्धि : टाटा ट्रस्ट की प्रतिष्ठित इंडिया जस्टिस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का देशभर में दूसरा स्थान
विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को एडवांस्ड लर्निंग और कोर्सेज को लागू करना चाहिए। साथ ही ई-लर्निंग के लिए छात्रों को आसानी से सस्ती दरों पर डिवाइसेज मुहैया करवाने की तरफ कदम बढ़ाने चाहिए। बढ़िया इंटरनेट की भी इसमें अहम भूमिका होगी। वहीं ऑनलाइन शिक्षा में किसी भी प्रकार के तकनीकी दिक्कतों को खत्म करना चाहिए।
नई शिक्षा नीति का ऐलान
केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति का ऐलान कर चुकी है और मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय भी कर चुकी है। इसके अलावा कोरोना महामारी ने भी सरकार का ध्यान शिक्षा के क्षेत्र पर खींचा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस बार एजुकेशन सेक्टर, स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए बजट में कुछ खास ऐलान कर सकती है।
एक फरवरी को पेश होगा आम बजट (Budget 2021 Update)
सत्रहवीं लोकसभा का पांचवां सत्र 29 जनवरी से शुरू हो चुका है और सत्र का समापन 8 अप्रैल को होने की संभावना है। सदन के शुरू होने से पहले राष्ट्रपति भी सुबह 11 बजे संसद के दोनों को एक साथ संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय बजट एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा।