Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर : कल से होगा 'शहरी सरकार -आपके द्वार' अभियान की शुरूआत, सभी वार्डों में लगेंगे शिविर


नगर पालिका निगम (Raipur Municipality Corporation), रायपुर परिषद द्वारा लिए गए निर्णयानुसार 27 जनवरी से 2 मार्च तक 'शहरी सरकार आपके द्वार'(Shahri-Sarkar Tuhar Dwar Campaign) समग्र लोक अभियान कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।





विभिन्न विभागों के आवेदनों का किया जायेगा निराकरण(Shahri-Sarkar Tuhar Dwar Campaign)





अभियान के तहत निगम के सभी वार्डों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था, जल प्रदाय, निजी नल कनेक्शन, जल सुविधा के लिए पावर पंप एवं नये पाइप लाइन विस्तार, विद्युत व्यवस्था, संचारण कार्य, नगर निवेश से संबंधित कार्य, लोक कर्म विभाग से संबंधित कार्य, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग (राशन कार्ड). N.U.L.M, (व्यवसाय के लिए ऋण), श्रम विभाग (लेबर पंजीयन) और नामांतरण प्रकरण से संबंधित आमजनों की समस्याएं और आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।





यह भी पढ़ें:- रायपुर में 27 जनवरी से ‘तुंहर सरकार तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन





हर दिन दो-दो वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें से एक वार्ड में सुबह और दूसरे वार्ड में दोपहर से शिविर जगाया जाएगा। शिविर में नागरिकों से स्वच्छता सर्वेंक्षण एप फीडबैक भी लिया जायेगा। इन शिविरों में नगर निगम के महापौर, सभापति, मेयर इन कौंसिल के सदस्य, पार्षद और एल्डरमेन, निगम के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें।





यह भी पढ़ें:- किसी भी ‘दुस्साहस’ को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार है भारत : राष्ट्रपति कोविंद





रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन (Raipur Collector S. Bharatidasan) ने 'शहरी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए नगर पालिक निगम रायपुर के अधिकारियों और जिला प्रशासन के मध्य समन्वय के लिए बी.सी.साहू, अपर कलेक्टर, रायपुर ( मोबाइल नंबर- 9425204172) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई है।





इस दिन यहां लगेगा शिविर





  • अभियान के तहत जनवरी महीने में 27 तारीख को वार्ड क्रमांक 03 संत कबीरदास वार्ड के शासकीय स्कूल प्रांगण बाजार के पास गोगांव में सुबह 11 से 02 बजे तक और वार्ड क्रमांक 02 जवाहर लाल नेहरू वार्ड के हाउसिंग बोर्ड समुदायिक भवन कबीर नगर में दोपहर 2.30 से 05.30 बजे शिविर लगाया जाएगा।
  • 28 जनवरी को वार्ड क्रमांक 18 बाल गंगाधर तिलक वार्ड के सियान सदन जनता कॉलोनी के पास सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और वार्ड क्रमांक 19 डॉक्टर ए.पी. जे अब्दुल कलाम वार्ड में दोपहर 2.30 बजे तक से 5.30 बजे तक सामुदायिक भवन अशोक नगर में शिविर लगाया जाएगा।
  • 29 जनवरी को वार्ड क्रमांक 15 नेताजी कन्हैया बंजारी वार्ड के आशो भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और वार्ड क्रमांक 26 दानवीर भामाशाह वार्ड के शशिबाला कन्या उच्च माध्यमिक शाला शुक्रवारी बाजार में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
  • 30 जनवरी को वार्ड क्रमांक 20 रामकृष्ण परमहंस वार्ड के टीचर्स कॉलोनी उद्यान कोटा में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और वार्ड क्रमांक 17 ठक्कर बापा वार्ड के आशो भवन में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
  • 31 जनवरी को वार्ड क्रमांक 06 वीरांगना अवंती बाई वार्ड के त्रिमूर्ति नगर समुदायिक भवन में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और वार्ड क्रमांक 16 वीर शिवाजी वार्ड के रैन बसेरा सामुदायिक भवन संतोषी नगर खमतराई में दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.