16 जनवरी के दिन पूरे भारत का इंतजार खत्म हो जाएगा। सभी फिर से अपनी पूरानी सामान्य जिंदगी में लौटने की कोशिश में एक और कदम आगे रखने जा रहे हैं। इस दिन दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (vaccination Campaign) की शुरुआत होने जा रही है। देशभर के फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगने जा रहा है।
सिकलसेल की जांच अब हुई आसान, तुरंत मिल जाएगा रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले चरण में लगभग 2.7 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड 19 के टीकाकरण का प्रंबध किया है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना का टीका (vaccination Campaign)लगाया जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- राज्य के सभी 28 जिलों में 1349 सेंटर्स बनाए गए हैं।
- 99 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होगी।
- सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं स्कूल सामुदायिक और ग्राम पंचायत और नगर पालिका भवन शामिल हैं।
- 7116 कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
- सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है।