जगदलपुर के करणपुर में स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 19वीं बटालियन कैंप में अंडरगारमेंट धोने को लेकर विवाद (Commandant Guard Controversy) खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की अधिकारी ने नोटिस तक थमा दिया। दरअसल, कैंप में एक आरक्षक की नियुक्ति की गई, जो ड्रेस धोने और प्रेस करने का काम करता है, लेकिन उस वक्त कागजी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जब बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने आरक्षक को अपना अंडरगारमेंट धोने को कह दिया।
अमित और रेणु जोगी नहीं लगवा पाए अजीत जोगी की मूर्ति, पुलिस ने बीच में ही रोका
जब आरक्षक ने डिप्टी कमाडेंट की नहीं सुनी तो उसने एक शो कॉज नोटिस (Notice to Aarakshak) जारी कर दिया और जवाब मांगा। इस शो-कॉज नोटिस के बाद आरक्षक की तरफ से जो जवाब दिया गया है, वह सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है।
आरक्षक का जवाब (Commandant Guard Controversy)

आरक्षक ने जवाब देते लिखा है कि मेरी भर्ती वर्दी की धुलाई और प्रेस करने के लिए हुई थी, चूंकि अंडरगारमेंट्स सिविल वस्त्र में आता है, इसलिए उसे धोना मेरी ड्यूटी में शामिल है या नहीं इसे स्पष्ट करें, भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऐसा कुछ नहीं कहा गया था। इधर, आरक्षक के नोटिस के जवाब देने के बाद कमांडर और आरक्षक के बीच जमकर कहासुनी भी हो गई।