दैनिक राशिफल (Horoscope 18 January 2021)
हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। आज 18 जनवरी (Horoscope 18 January 2021) के दिन जानिए आपकी राशि के अनुसार आपका दिन कैसा जाएगा। जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं का हल आपके राशि के अनुरूप समाधान करके ठीक किया जा सकता है।
मेष राशि (Aries)
आर्थिक दृष्टि से यह समय कठिनाइयों से परिपूर्ण है । खर्चे बढ़ेंगे । अपनी धन सम्पदा का ध्यान रखें । अपव्यय से बचें । अपने द्वारा किए जा रहे व्यवहार के प्रति विशेष सचेत रहें | स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । आँखों में कोई संक्रमण हो सकता है अत: आँखों का विशेष ध्यान रखें । मानसिक रुप से आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं |
वृष राशि (Taurus)
आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा । आपको अटकी हुई धनराशि भी प्राप्त हो सकती है । व्यक्तिगत रुप से यह दिन प्रसन्नता, सुख व परम प्रिय मित्रों के साथ आनन्ददायक है । परिवार के सदस्यों का मेल मिलाप व पुराने मित्रों के साथ एकत्रित होकर पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं । विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है । आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे । ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए तत्पर हैं | इस माह इतना अनुकूल समय न मिला है ओर न ही आपको शेष दिनो मे मिलेगा | प्रत्येक कार्य आपके अनुकूल होगा
मिथुन राशि (Gemini)
यह समय इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति तथा सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त करने का है । यदि आप कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं तो उपयुक्त समय है | आप व आपका परिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे । यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है । आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं । निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं । इस विशेष समय में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी । माह की सर्वश्रेष्ठ अवधि का सर्वाधिक प्रयोग करिए | बिना समय का अपव्यय कर,अधिकतम उपयोग प्रयोग करिए | जिस कार्य को भी हाथ में लेंगे ,उसकी पूर्णता सुनिश्चित समझिए | निर्णय या लंबित कार्य पूर्ण करने के लिए एसा सर्वोत्तम समय दो दिन बाद नहीं मिलेगा |
कर्क राशि (Cancer)
तुलनात्मक रूप से स्त्री वर्ग के लिए दिन अधिक व्यवधान पूर्ण रहेगा| अपने व्यापार अथवा कार्यालय में साधारण दिनों से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है । पेट की गड़बड़ अथवा छाती का कष्ट हो सकता है | स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें । आप किसी धार्मिक अनुष्ठान अथवा दान जैसा पुण्य कार्य सफलतापूर्वक करेंगे ।आपको समाज में प्रसिद्धि भी मिलने की संभावना है । शत्रुओं पर विशेष नजर रखें क्योंकि उन्हीं के कारण हानि होने की संभावना है । भाग्य एवं संतान सुख बाधा विघ्न,बाधा ,कष्ट,स्वागत करने को आतुर हें | अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखिए | आपके प्रयासो को सफलता के पंख लगने ही वाले हैं |
सिंह राशि (Leo)
किसी शुभ समाचार की आशा मत कीजिए । यह दिन रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का द्योतक है । अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में मधुर सम्बन्ध रखें । किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें । स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की भी आवश्यकता है । स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें क्योंकि पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है । व्यर्थ की चिन्ता को पास न फटकने दें क्योंकि इनसे मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है । विशेष-यात्रा एवं नए कार्य हाथ मे नहीं ले | नये कार्य के संदर्भ प्रयासों के परिणाम अपेक्षा के अनुसार होना संदिग्ध है |
कन्या राशि (Virgo)
जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होंगे । यह समय सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है । आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है । आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक दिन है । नए मित्र, विशेषकर विपरीत लिंग वाले मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है । दाम्पत्य जीवन में सुख रहेगा और आपको अपने जीवनसाथी के साथ आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे । संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी । दिन की इस अवधि में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आप स्वयं अपने आप में व परिवार के साथ शान्ति अनुभव करेंगे । इस दिन को कुल मिलाकर सुख से परिपूर्ण कहा जा सकता है ।
तुला राशि (Libra)
स्त्री वर्ग के लिए दिन बाधा एवं व्यवधान पूर्ण रहेगा| यह समय आगे बढ़ कर लक्ष्य को पकड़ लेने का है आपकी सफलता के योग हैं । आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे, नए मित्र भी बनाएँगे, विशेष रुप से विरीत लिंग वालों को । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप नीरोग काया का आनन्द उठाएँगे । कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहेंगे । उदर कष्ट संभव है | रोजगार,व्यवसाय मे आशा के अनुरूप सफलता की प्रबल संभावनाएं है | शत्रु वर्ग के विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर है | विवादास्पद मामलों मे प्रयासो के सुपरिणाम अवश्य ही मिलेंगे |
पढ़ाई ना करने पर पिता ने दी तालिबानी सजा, बेटी के गाल पर लगा दिया गरम तवा
वृश्चिक राशि (Scorpio)
अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत रहेंगे । (Horoscope 18 January 2021) वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है । आप कुछ रुपया गँवा सकते हैं | आपको हानि हो सकती है | धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें । स्वास्थ्य की ओर सदा से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । पूर्ण मनोयोग से धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए | सक्रियता , विनियोजन, विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा |
धनु राशि (Sagittarius)
स्त्री वर्ग की तुलना मे पुरुष वर्ग के लिए दिन अधिक व्यवधान पूर्ण रहेगा| स्वयं का या परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के योग हैं| रोग खर्च एवं कष्ट का कारण हो सकता है । आपके आत्मविश्वास मे कमी होगी। आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है| खर्चे बढ़ सकते हैं | आप द्वारा हुई गलतियाँ सफलता या सुख को प्रभावित कर सकती हैं । धन सावधानी पूर्वक खर्च करें । आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है |मतभेद या परस्पर शत्रुता पनप सकती है । क्रोध को अनियंत्रित न होने दे| पूर्ण मनोयोग से धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण समय की मांग है | सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा |
मकर राशि (Capricon)
यह समय धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है । बकाया राशि की प्राप्ति, धन की प्राप्ति योग हें | आज अपेक्षित आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं । घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है । आपको अति उत्तम भोजन, वस्त्र सुख मिल सकता है । आपके सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा । मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा । मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । विरोधियों एवं लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी |
कुंभ राशि (Aquarius)
पारिवारिक पक्ष के सुख मे कमी होगी | लोगों से अपने व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें । आप विवाद में न पड़ें |किसी को राय या सुझाव व्यर्थ में झगड़े का रुप ले सकता है । असावधानी पूर्ण व्यवहार ठेस पहुँचा सकता है । कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं | असंतोष अनुभव करेंगे । आँखों पर विशेष ध्यान दें व सतर्कता बरतें । आपको भोजन भी इतना रुचिकर नहीं लगेगा ।
मीन राशि (Pisces)
नए समाचार या प्रिय आत्मीय से मिलन,तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी | आपको, उत्तम वस्त्र तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुओं का सुख-साधन मिलेंगा। मित्र व परिचित निश्चित रुप से मिलेंगे । प्रेम या मित्रता सुख का भी सुयोग है । शारीरिक एवम् भावनात्मक तुष्टि का दिन है। दाम्पत्य जीवन में सुख-आनन्द होगा । मित्रों एवं प्रेम में वृद्धि की संभावना हैं । सौभाग्य, सुख व यश आज की विशेषता है|आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है ।
पुराने दिए ऋणों, आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति तथा कार्य में उन्नति भी हो सकती है ।
विशेष-सभी राशियों के लिए दिन मंगलप्रद बनाने के उपयोगी टिप्स |
सूर्य देव की प्रसन्नता के लिए उपाय या सूर्य कृत अशुभ दोष नाश के उपाय -
Remedies for the grace of Sun God or measures for destroying inauspicious defects of the Sun-
सुख,सौभाग्य वृद्धि के लिए –
स्नान जल मे कनेर पुष्प ,केसर,खस, इलायची मिला कर स्नान करे |
-सूर्य देव को जल अर्पण करे |
मंत्र -खखोलकाय नमः |
- बाधा मुक्ति के लिए दान-
गुड,लाल,वस्त्र,पुष्प, तांबा नारंगी वस्तु,लाल चन्दन कनेर लाल पुष्प |
दान -लाल गाय ,सूर्य मंदिर, 10 वर्ष तक के बच्चे,विष्णु,कृष्ण मंदिर मे दे सकते है||
दिन दोष आपत्ति निराककरण के लिए घर से प्रस्थान पूर्व क्या खाएं–रसाल,आम,घी,पान मे से कोई भी पदार्थ |
सफलता के लिए –
1-स्नान जल मे नदी या तीर्थ जल,पंचगव्य ,
दूध , सफेद चंदन ,गोमूत्र,मिला कर स्नान करे | |
2--बाधा मुक्ति के लिए दान-
दान –चावल,श्वेत पुष्प।जल दान –किसी भी कन्या
को या सफ़ेद गाय,शिव मंदिर मे करे |
3-दिन दोष आपत्ति निराककरण के लिए घर से प्रस्थान पूर्व क्या खाएं––
खीर या दूध चावल ,दूध |
4-दिन दोष उपाय- दर्पण मे मिरर मे मुह देख कर प्रस्थान करे |
सफलता के लिए –
आज के मंत्र-
चंद्र देव एवं शिव की पूजा करे |
मंत्र -ॐ चंद्रमसे नमः |
चन्द्र्देव का गायत्री मंत्र-
ओम अमृतअंगाय विद्महे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमः प्रचोद्यात् ।|
आपो ज्योति रस अमृतम |परो रजसे सावदोम |
जैन धर्म का मंत्र-
ऊँ नमोर्हते भवते श्रीमते चन्द्र प्रभु तीर्थंकराय विजय
यक्ष ज्वाला-मालिनी यक्षी सहिताय ऊँ आं क्रौं ह्रीं ह्यः
सोम महा ग्रह! मम दुष्ट ग्रह रोग कष्ट निवारणं
सर्वशांतिं कुरू कुरू हूँ फट् स्वाहा।
ॐ ह्रीं सोम ग्रहारिष्ट निवारक-श्री चन्द्र प्रभु जिनेन्द्राय नम:
सर्व शांतिं कुरुकुरु स्वाहा।मम (अपना नाम ) दुष्ट ग्रह रोग कष्ट
निवारणं सर्वशांतिं कुरू कुरू हूँ फट् स्वाहा।
नक्षत्र सुख बाधा एवं नक्षत्र देवता की कृपा के उपाय-
Measures of constellation happiness barrier
and grace of the constellation deity-
वेद मंत्र पुर्वाभाद्रपद
वेद मंत्र उत्तर प्रोष्ठ
ॐ शिवोनाम असिस्वधितिस्तो पिता नमस्तेस्तुम आमाहि गवं सो
निर्वत्त याम्यायुषेSत्राद्याय प्रजननायर रायपोषाय ( सुप्रजास्वाय ) ।
पौराणिक मंत्र:
अहिर्मे बुध्नियो भूयात मुदे प्रोष्ठ पदेश्वरःl
शंख चक्र अंकीत करः किरीट उज्वल मौलिमान् ll
नक्षत्र देवता .मंत्र:- ॐ अहिर्बुंधन्याय नमःl
नक्षत्र . मंत्र:- ॐ उत्तर प्रोष्ठ पदभ्यां नमःl
सूर्य दोष से सुरक्षा-19 जनवरी तक –
Remedies for removing troubles caused by transit
of Sun's constellation
*यदि आपका जन्म 11-19 जनवरी के मध्य हुआ हो|या कुंडलीमें सूर्य अशुभ हो या सूर्य दशा अन्तर्दशा हो या आप प्रशासनिक पद पर हो तो अवश्य निम्न उपाय करिए-
उष - (इष्ट देवी -देव को अर्पित करे- पुष्प ;दान'करे – भोजन सामग्री; नाश्ते में या घर से निकलते समय खाएं – मूंग /खीर; मंत्र पढ़े -ॐ अद्भ्यो नमः ;मन्त्र प्रभाव –सर्व इच्छा पूर्ति:
********************************************************
आप जानिए-
भाग्यशाली- जाब,करियर,व्यापार ,कंपनी,शिक्षा केंद्र,शहर,रंग,नाम व्यक्ति,?
Yours -Career, Business ,JOb
Lucky-Day, Colours, Direction, Gems, Names
विशेषज्ञता 1-∙जन्म कुंडली निर्माण -28 कुंडली चक्र एवं 42 दशाओं मे लागू होने वाली
दशाओं की गणना सहित |
(कुंडली में कष्ट ,रोग,भाग्य आदि के इए अलग अलग दशाएं लागु होती हैं |
ज्योतिषियों का अधिकांश केवल विशोत्तरी दशा ही प्रयोग करता है ,
जबकि शारीरिक कष्ट,रोग,चोट की दशाएँ दूसरी निर्धारित हैं |)
-*कुंडली मिलान 06पृष्ठों मे –(05नाड़ी नारद ज्योतिष+नवमांश नक्षत्र से )
(केवल जन्म नक्षत्र से सदी पुरानी,36गुण वाली विधि अपूर्ण है )
विश्व मे और कहीं नहीं-
नवमांश आधार एवं कुंडली के 9 ग्रहो एवं नक्षत्र चरण से मिलान |
3-मुहूर्त |
(9424446706)