महासमुंद। छत्तीसगढ़ में तेलघानी बोर्ड (Telghani Board) का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में आज इसकी घोषणा की। वे साहू समाज के संभाग स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, पत्रिका विमोचन और अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में सुधार की प्रगति होनी चाहिए। साहू समाज प्रगतिशील समाज है। इस समाज ने समाज सुधार, जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया है।
कोरोना काल में भी सभी समाज ने आगे बढ़कर काम किया। हमारे राज्य के सभी समाज की खूबी यह है कि हर परिस्थितियों के हिसाब से वे अपने आप को ढाल लेते है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर तेलघानी बोर्ड बनाने की घोषणा की। इसके बनने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही समाज की माँग पर रायपुर संभाग के पाँचों जिले रायपुर, महासमुन्द, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
संभाग स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मंच पर सीएम के समक्ष एक युवक और एक युवती ने अपना परिचय दिया तो मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में अपने बेटी तुल्य कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू का भी जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बेटी पहले जिला पंचायत सदस्य थी। अभी वर्तमान में कसडोल की विधायक है। चुटीले अंदाज में उनकी उम्र और हुलिया भी बताई। इस दौरान आम जनता ने गोत्र की जानकारी देने को कहा। सीएम भूपेश जमकर ठहाका लगाए और विधायक की ओर देखा तो वे स्वयं उठकर माईक पर आकर अपने माता-पिता सहित अपनी गोत्र बताई। जनता ने उनकी इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए तालियाॅ बजाई। इस समय पूरे पण्डाल में कुछ देर के लिए खुशी का वातावरण छा गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार 17 जनवरी को महासमुन्द स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। महासमुन्द जिले के साहू समाज (Telghani Board) द्वारा महासमुंद में पहली बार संभाग स्तरीय परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, मोतीलाल साहू सहित महासमुन्द विधायक विनोद चन्द्राकर, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह और सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद, कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इनमें साहू समाज के नोनी बाबू परिचय पुष्प, सिरपुर ऐतिहासिक धरोहर एवं हमर पुलिस- हमर संग शामिल हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने साहू वंश की अधिष्ठात्री देवी माता कर्मा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री और अतिथियों ने समाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
पढ़ाई ना करने पर पिता ने दी तालिबानी सजा, बेटी के गाल पर लगा दिया गरम तवा
सामाजिक बुराई दूर करने खुद को सुधारें (Telghani Board)
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि किसी भी समाज की बुराई को दूर करने के लिए सबसे पहले अपने आप में सुधार लाना आवश्यक है। तभी समाज में सुधार हो सकता है। हम सुधरेंगे तभी हम अच्छे समाज की व्यवस्था कर सकते हैं। हमारे समाज के लोगों को अपने से कमजोर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। उपस्थित जनों को पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेन्द्र साहू ने भी संबोधित किया। संचालन नोहरदास साहू और आभार प्रदर्शन गौकरण साहू ने किया।