Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बीडीएस की 345 सीट खाली, चौथी बार भरने की कवायद


रायपुर. प्रदेश के निजी डेंटल कॉलेजों की बीडीएस सीट 2 राउंड काउंसिलिंग और एक मॉपअप राउंड के बाद भी नहीं भर पाईं। 345 सीटें खाली (BDS Seat Unoccupied) रह गई हैं, अब इन्हें भरने के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने फिर से ऑनलाइन आवेदन मंगवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नीट पात्र अभ्यर्थी 8 से 11 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 1 हजार रुपए पंजीयन शुल्क रखा गया है।





चुनाव जैसी रहेगी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी, एनाफिलैक्सिस के लिए तैयार रहेंगी चिकित्सकों की टीम





संचालनालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के एकमात्र शासकीय मेडिकल कॉलेज की सभी 100 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं, मगर 5 निजी कॉलेजों की 345 सीटें खाली (BDS Seat Unoccupied) हैं। 5 कॉलेजों में कुल 500 सीटें हैं। यानी 155 सीट पर ही दाखिले हुए हैं। डेंटल के प्रति एक बार फिर से अभ्यर्थियों का रूझान कम हुआ है।





किस कॉलेज की कितनी सीट खाली(BDS Seat Unoccupied Details)-





  • छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, राजनांदगांव- 67
  • मैत्री कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, दुर्ग- 70
  • रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, भिलाई- 71
  • न्यू होरिजन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बिलासपुर- 80
  • त्रिवेणी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बिलासपुर- 57

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.