Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

JEE एडवांस की परीक्षा की तारीख घोषित, 75 फीसदी अंक की पात्रता खत्म


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई एडवांस (JEE Advance Exam Date Announced) की परीक्षा 3 जुलाई, 2021 को होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय है, इसलिए तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि पिछली बार कोरोना के कारण स्थितियां विषम थीं, इससे अभी उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसदी का मानदंड हटा लिया गया है।





चुनाव जैसी रहेगी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी, एनाफिलैक्सिस के लिए तैयार रहेंगी चिकित्सकों की टीम





निशंक ने कहा कि इस फैसले का मकसद प्रतिभावान लोगों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर देना है। उन्होंने बताया कि आईआईटी खड़गपुर परीक्षा का आयोजन करेगा। निशंक ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जेईई एडवांस परीक्षा के लिये 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में इस बार भी छूट दी गयी है।





JEE एडवांस (JEE Advance Exam 2021) में 1 लाख से ज्यादा छात्र





बता दें कि अलग-अलग रिपोर्टस में दिखाए गए अनुमान के मुताबिक जेईई एडवांस की परीक्षा (JEE Advance Exam Date Announced) के लिए 1.60 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2019 की जेईई एडवांस में 1.73 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.