मेक्सिको की एक इंस्टाग्राम मॉडल जॉसलीन कैनो की प्लास्टिक सर्जरी करवाने की वजह से मौत (Model dies due to butt surgery in Mexico) हो गई है। 30 साल की जॉसलीन कैनो (Joselyn cano) को मैक्सिको की किम कार्दशियन भी कहा जाता है। कैनो मॉडल के साथ एक स्विमसूट डिजाइनर भी थी। इंस्टाग्राम पर कैनो के लगभग 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो उसके खूबसूरती के दीवाने हैं।

इस महीने की शुरूआत में कैनो अपने कैलिफोर्निया स्थित घर से कोलंबिया एक प्लास्टिक सर्जरी कराने गई थी। कैनो अपने बट का ऑपरेशन करवा रही थी, जिस तरह की सर्जरी कैनो करवा रही थी, उसमें शरीर के एक हिस्से का फैट निकाल कर प्लास्टिक सर्जरी वाली जगह पर लगाया जाता है। इस बट लिफ्ट सर्जरी के दौरान कैनो के पेट से ये फैट निकल कर उनके कूल्हों में लगाया जा रहा था, लेकिन इस खतरनाक ऑपरेशन में कैनो की मौत हो गई है। डॉक्टरों की मानें तो इस तरह के ऑपरेशन में 3000 लोगों में से एक मरीज की मौत होती है।
मॉडल की दोस्त ने दी जानकारी
कैनो के परिवार की तरफ से अभी तक मौत की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उसकी सहयोगी मॉडल लिरा मार्सर (Lira marser) ने ट्विटर पर इस दुखद घटना की जानकारी दी है। मार्सर ने लिखा 'कोलंबिया में सर्जरी के दौरान जॉसलीन कैनो की मौत हो गई, ये खरतनाक है। वो पहले से ही इतनी खूबरसूरत थी। उसके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करती हूं, वो बहुत प्यारी थी।'

फैंस ने भी किया कैनो की मौत का दावा
वहीं फैंस ने भी दावा किया है कि उन्हें यूट्यूब पर कैनो के अंतिम संस्कार के फुटेज मिले हैं, जिसे उसके घर के पास के एक शवदाह गृह ने अपलोड किया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जॉसलनी ने 14 मार्च, 1990 को जन्म लिया था और 07 दिसंबर, 2020 को अपने अनन्त जीवन में प्रवेश किया।' फिलहाल कैनो के परिवार या करीबियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उसके इंस्टाग्राम पेज को 7 दिसंबर से अपडेट नहीं किया गया है। कथित तौर 7 दिसंबर को ही कैनो की मौत हुई थी।
दुकान में आग लगने से दो सगे भाइयों की मौत, घर में पसरा मातम
कैनो के फैंस उसके इस तरह से अचानक हुई मौत से बहुत दुखी हैं और इस बात कि चर्चा कर रहे हैं कि आखिर उसे इस तरह की खतरनाक प्लास्टिक सर्जरी कराने की क्या जरूरत थी। गौरतलब है कि ब्राजील की बट लिफ्ट सर्जरी सेलेब्रिटीज के बीच काफी लोकप्रिय है और हाल में इससे कई मौतें भी हो चुकी हैं।

मॉडल जॉसलीन कैनो की मौत
कई लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए शरीर के कुछ हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं, लेकिन कभी-कभी ये प्लास्टिक सर्जरी उल्टी पड़ जाती है और चेहरा पहले से भी खराब दिखने लगता है। हालांकि मेक्सिको की एक इंस्टाग्राम मॉडल जॉसलीन कैनो की प्लास्टिक सर्जरी इतनी खराब हुई कि उसकी मौत ही हो गई।