Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बीजापुर में IED की चपेट में आने से एक जवान घायल, नक्सलियों ने लगाई थी IED


छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। वहीं कई बार इसका खामियाजा हमारे सूरक्षाबल के जवानों को भुगतना पड़ता है। बुधवार को बीजापुर (one CAF jawan injured in bijapur) में नक्सलियों ने ऐसे ही कायराना करतूत को अंजाम दिया है।









IED की चपेट में आने से एक जवान घायल





दरअसल बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में एक जवान नक्सलियों के प्लांट किए गए IED की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया है। घायल जवान के पैर और कमर में चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना गंगालूर थाना इलाके के बुरजी और पुसनार के बीच घटी है। जहां DRG और CAF के जवान सड़क सुरक्षा पर निकले हुए थे। इस दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल घायल जवान को अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं SP कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टी की है।





सुकमा में IED डिफ्यूज करते समय हुआ ब्लास्ट, CRPF के 3 जवान घायल





बता दें कि नक्सली क्षेत्र में हो रहे विकास से बौखलाए हुए हैं। वहीं काफी संख्या में उनके साथी लगातार उनका साथ छोड़ रहे हैं। इसलिए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बीते दिनों जवानों ने नक्सलियों के कई मंसूबों को नाकाम किया है। सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के लगाए आईईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज करने में लगातार सफलता हासिल कर रहे है।





13 दिसंबर की घटना





बता दें कि 13 दिसंबर को किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार सहित 3 जवान घायल (3 CRPF jawans injured due to IED Blast in sukma) हो गए थे, जिनमें से असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।





नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान गंभीर रूप से घायल





बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस कई तरह के अभियान चला रही है, जिससे प्रभावित होकर कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे है। जबकि सूरक्षाबल के जवान कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी कर रहे है, जिससे बौखलाएं नक्सली इस तरह के कायरना हरकत कर रहे है।बता दें कि प्रदेश में बीते साल के मुताबले इस साल नक्सली हमले और गतिविधियां कम हुई है।वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस और सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहे है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.