सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 5500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। जारी विज्ञापन के मुताबिक स्टाफ नर्स, एएनएम और लैब तकनीशियन के पदों पर भर्ती के आवेदन मंगाए गए हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों की अधिकत आयु 40 साल तय की गई है।
cg government job alert: अगर आप भी पाना चाहते है सरकारी नौकरी, तो इन पदों के लिए जल्दी करें अप्लाई

इन पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई
पद का नाम : स्टाफ नर्स
रिक्त पदों की संख्या : 2664
योग्यता : 12वीं पास
पद का नाम : एएनएम
- रिक्त पदों की संख्या : 2551
- योग्यता : 12वीं पास
पद का नाम : लैब तकनीशियन
- रिक्त पदों की संख्या : 620
- योग्यता : बीएससी/बीएमएलटी
वहीं कुछ दिनों पहले ही सरकारी नौकरियों के लिए 143 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. दरअसल कोरोना काल में लंबे समय से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी के 6 सहित 143 पदों पर भर्ती के (mp government job alert) आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। अभ्यार्थियों को राज्य लोकसेवा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भरना होगा, जो दोपहर बारह बजे से शुरू हो गई है। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021 को है।
cg job alert : भिलाई स्टील प्लांट में कई पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें अप्लाई
बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार समय-समय पर कई पदों नौकरियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगते हैं, इसके अलावा भी UPSC,SCC, NTPC सहित कई संस्थान जॉब के लिए नोटिफिकेशन निकालते रहते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ ही आयु सीमा भी अलग होती है।