कोरबा जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के 77 उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana Chhattisgarh) के तहत आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए एक मुश्त 15-15 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिले के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में मेरिट में स्थान रखने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के उत्कृष्ट विद्यार्थियों और बारहवीं के बाद महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले नियमित विद्यार्थियों को यह प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
विनिवेश होने पर छत्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी नगरनार इस्पात संयंत्र , प्रस्ताव पारित
राज्य शासन के शिक्षा विभाग से जिले के ऐसे 77 विद्यार्थियों की सूची शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राप्त हो गई है। इस सूची में कक्षा बारहवीं के 55 और कक्षा दसवीं के 22 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कक्षा बारहवीं में अनुसूचित जाति वर्ग में 15 उत्कृष्ट विद्यार्थी सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें 12 छात्राएं और तीन छात्र हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग में 40 विद्यार्थियों की सूची में 27 बालिकाएं और 13 बालक शामिल हैं।
दस्तावेजों का वैरिफिकेशन पांच जनवरी तक
दसवीं कक्षा की उत्कृष्ट विद्यार्थियों की सूची में जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के सात छात्र और 15 छात्राएं शामिल हैं। दसवीं कक्षा में अनुसूचित जन जाति वर्ग के जिले के किसी भी विद्यार्थी को सूची में स्थान नहीं मिला है। सूची में शामिल विद्यार्थियों के स्थाई जाति प्रमाण पत्रों और मूल निवास प्रमाण पत्रों सहित अन्य दस्तावेजों का वैरिफिकेशन पांच जनवरी तक होगा।
सूची सभी विकासखण्ड कार्यालयों और शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं को भी भेजी गई है। विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अपनी पात्रता और दस्तावेजों के वैरीफिकेशन के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा में पदस्थ अजय कुमार चौहान से मोबाइल नंबर 78284-19388 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी विकासखंड कार्यालयों और अपने स्कूलों में भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana Chhattisgarh) 2020-21 के लिए आवेदन आंमत्रित
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2020-21 के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए है। चयनित विद्यार्थियों की आवेदन फार्म वर्तमान संस्था प्रमुख के द्वारा पूर्ण कराकर जिला शिक्षा कार्यालय में 5 जनवरी 2021 के पूर्व जमा कर सकते है। प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए उच्च कार्यालय के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने का समय सीमा निर्धारित है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में मेरिट स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के 27 और अनुसूचित जनजाति के 20 कुल 47 चयनित विद्यार्थियों का नाम मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लाभांवित हुए है।