छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। वहीं कई बार इसका खामियाजा हमारे सूरक्षाबल के जवानों को भुगतना पड़ता है। नक्सलियों ने रविवार को सुकमा (3 CRPF jawan injured in Sukma) में नक्सलियों ने ऐसे ही कायराना करतूत को अंजाम दिया है।
नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान गंभीर रूप से घायल
दरअसल किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार सहित 3 जवान घायल (3 CRPF jawans injured due to IED Blast in sukma) हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है, जहां जवानों का इलाज जारी है।
इलाके में सर्चिंग अभियान जारी
जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के किस्टाराम में CRPF कोबरा बटालियन 208 के जवान सर्चिंग पर निकले थे।जहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED फिट किया था, जिस पर जवानों की नजर पड़ गई।इसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक IED को निष्क्रिय करने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच अचानक IED ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से CRPF कोबरा बटालियन 208 का दो जवान और एक असिस्टेंट कमांडेंट अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने की है।फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।
शनिवार को ही नारायणपुर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने IED (IED blast in Narayanpur CG) ब्लास्ट किया था। इस चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। ITBP 53 बटालियन के जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे। जहां कोसा सेंटर की पहाड़ी पर नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में घायल जवान को नारायणपुर लाया गया, जहां जवान की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।
पहले भी एक जवान की जा चुकी है जान
28 नवंबर को नक्सली ब्लास्ट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए थे, उनके साथ अन्य जवान भी घायल थे। बुर्कापाल कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर देर शाम जब जवान, ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था।
अपने सपनों का आशियाना लेने के लिए इन बैंकों की लें मदद , सबसे कम ब्याज दरों पर मिलेगा होम लोन
बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस कई तरह के अभियान चला रही है, जिससे प्रभावित होकर कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे है।जबकि सूरक्षाबल के जवान कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी कर रहे है, जिससे बौखलाएं नक्सली इस तरह नक्सलियों ने रविवार को सुकमा (3 CRPF jawan injured in Sukma) में नक्सलियों ने ऐसे ही कायराना करतूत को अंजाम दिया है।के कायरना हरकत कर रहे है।बता दें कि प्रदेश में बीते साल के मुताबले इस साल नक्सली हमले और गतिविधियां कम हुई है।वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस और सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहे है।