राजनांदगांव के एक धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने किसान की मौत का जिम्मेदार सीएम बघेल और उनकी सरकार को ठहराया है।
पूर्व सीएम रमन ने कहा है कि पूरे प्रदेश के किसान परेशान है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों से धान खरीदी के नाम पर उन्हें छल रही है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पहले ही कोंडागांव में भी किसान की मौत हुई थी। अभी राजनांदगांव में किसान की धान खरीदी केंद्र में ही मौत होना बहुत दुखद है।

पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों के एक एक दाना धान को खरीदने का वादा करने वाली भूपेश सरकार अब किसानों के खेती का रकबा कम कर रही है। किसानों की उपज और मेहनत के बदले 10 फीसदी ही धान खरीदा जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।

बता दें कि मंगलवार को राजनांदगांव के एक धान खरीदी केंद्र में धान बेचने पहुंचे किसान करण साहू की केंद्र में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक किसान के 23 कट्टा धान को खराब बताकर तौलने से इंकार कर दिया गया था, जिससे किसान को हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में किसानों के आत्महत्या करने की खबरें लगातार सामने आ रही है। कई किसान कर्ज के तनाव में अपनी जान दे रहे हैं तो कई फसल खराब होने के कारण मौत को गले लगा रहे हैं।