12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग SSC CHSL ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या की घोषणा कर दी है।
SSC आयोग ने 8 दिसंबर 2020 को नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार SSC CHSL परीक्षा 2020 के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कुल 4 हजार 726 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
SSC CHSL परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन 6 नवंबर 2020 को जारी किया गया था और आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ssc.nic.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।
इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकता मिला शव
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सबसे ज्यादा पोस्ट
आयोग द्वारा जारी SSC CHSL वेकेंसी लिस्ट के अनुसार संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सबसे ज्यादा 3 हजार 181 रिक्तियां घोषित की गईं हैं। ये रिक्तियां पीए और एसए पदों के लिए घोषित की गई हैं।
नौसेना मुख्यालय में 231 पोस्ट
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत नौसेना मुख्यालय के लिए 231 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। पदों के अनुसार रिक्तियां देखें तो JSA/LDC/JPA के लिए 1538 रिक्तियां और डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 7 रिक्तियां हैं।
15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
आयोग ने नोटिस जारी करते हुए परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर से पहले जल्द से जल्द जमा करने की अपील की है।