छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और रायपुर मंडल ने लोकल ट्रेनों पर रोक लगा दी है। रेलवे मंडल ने कहा है कि कोरोना के आंकड़े घटने पर ही लोकल ट्रेनों (Local trains in Chhattisgarh) को चलाया जाएगा। हालांकि पहले के मुकाबले राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीज कम हुए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि लोकल ट्रेनों का परिचालन (Operating local trains) जनवरी के आखिरी हफ्ते या फिर फरवरी में शुरू हो सकता है।
Corona in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले सिर्फ 1,259 नए मरीज, 13 लोगों की मौत
बता दें कि रायपुर से दल्लीराजहरा (Raipur to Dallirajhra) के बीच चलाए जा रहे ट्रेन को शुरू करके फिर बाद में बंद कर दिया गया था। यह ट्रेन रायपुर से कांकेर जिले के दूरदराज इलाकों को सीधे-सीधे जोड़ती है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को सड़क मार्ग से जाने-आने में परेशानी होती है, क्योंकि नक्सली आए दिन सड़कों को ही अपना निशाना बनाते हैं। इसी तरह रायपुर-कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस भी बंद है। रायपुर से छूटने वाली इन दोनों लोकल ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि कोविड स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अभी भी जारी है।
लोग कर रहे ट्रेन चालू होने का इंतजार
यात्री लोकल ट्रेनों के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि आवागमन के दूसरे साधनों के मुकाबले ट्रेनों में यात्रा (Local trains in Chhattisgarh) करना ज्यादा सस्ता पड़ता है, जिसकी वजह से लोग ट्रेनों में सफर करना ज्यादा पसंद करते है।
प्रदेश में रविवार को मिले कोरोना के इतने मरीज
बता दें कि रविवार को 1,259 नए कोरोना मरीजों की पहचान (new corona positive patients found in chhattisgarh) की गई है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 19 हजार 070 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में जारी है। इसके साथ ही 640 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।
कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या – 2 लाख 57 हजार 020
एक्टिव मरीजों की कुल संख्या – 19 हजार 070
छत्तीसगढ़ में कोरोना से कुल मौतें – 3 हजार 097
स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या – 2 लाख 34 हजार 853