Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जशपुर और बिलासपुर के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल, इस कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Document Thumbnail

जशपुर/बिलासपुर: सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय जशपुर (Bhupesh Baghel on Jashpur Visit) प्रवास पर है, जहां जिलेवासियों को 94 कार्याें के 655 करोड़ 77 लाख के विकासकार्य का भूमिपूजन और 102 कार्य के 137 करोड़ राशि का लोकार्पण कर बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम आयोजित किया गया है।





जशपुर में विकासकार्य -





  • कुनकुरी में 23 कार्यों के लिए 217 करोड़ 41 लाख की सौगात।
  • पत्थलगांव में 23 कार्याें के लिए 164 करोड़ 41 लाख की सौगात।
  • जशपुर के 48 कार्यों के लिए 273 करोड़ 95 लाख की सौगात।
  • आदिम जाति कल्याण विभाग के 4 स्वीकृत कार्याें के लिए 5 करोड़ 96 लाख की सौगात।
  • क्रेडा विभाग के 3 स्वीकृत कार्यों के लिए 40 करोड़ 22 लाख की सौगात।
  • लोक निर्माण विभाग जशपुर में 7 स्वीकृत कार्याैं के लिए 144 करोड़ 78 लाख की सौगात।
  • लोक निर्माण विभाग संभाग पत्थलगांव के लिए 28 स्वीकृत कार्याें के लिए 218 करोड़ 63 लाख की सौगात।
  • जल संसाधन विभाग में 3 स्वीकृत कार्याें के लिए 11 करोड़ 24 लाख सहित 600 करोड़ से ज्यादा की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुरवासियों को देंगे।




यह भी पढ़ें : –सीएम भूपेश बघेल ने किया IIT भिलाई के शैक्षणिक कारिडोर का भूमिपूजन, कहा – भिलाई की शान में एक और सितारा जड़ा





जशपुर में सीएम बघेल (Bhupesh Baghel on Jashpur Visit)अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही यहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल जशपुर में पुरातात्विक संग्रहालय, गढ़कलेवा और जंगल बाजार का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 2.10 बजे कार द्वारा सरना एथनिक रिसोर्ट बालाछापर पहुंचेंगे और वहां समाज प्रमुखों, संगठन प्रमुखों से चर्चा करने के बाद रात को आराम करेंगे।





गम्हरिया गांव में धान खरीदी केंद्र और गौठान का निरीक्षण





वहीं 5 दिसंबर को सीएम 11.30 बजे सरना एथनिक रिसोर्ट चाय बागान में पौध रोपण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गम्हरिया गांव में धान खरीदी केंद्र और गौठान का निरीक्षण करेंगे। सीएम बघेल वहां से कार द्वारा दोपहर 1.15 बजे सोगड़ा आश्रम पहुंचेंगे।





यह भी पढ़ें : – CM भूपेश बघेल ने आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल प्रो.भार्गव से की बात, इस बात को लेकर हुई चर्चा





मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.45 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल बिलासपुर में आयोजित 43वें राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से कार से रवाना होकर रात 8 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.