जल संसाधन एवं कृषि मंत्री रवींद्र चौबे (Ravindra Chaubey) ने आज माना स्थित बटालियन पहुंचकर शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार (Shaheed Deputy Commandant Vikas Kumar) को सलामी दी। साथ ही कहा कि शहीद विकास कुमार का शौर्य और बलिदान सदा याद रखा जाएगा, विकास कुमार ने नक्सलियों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाते हुए वीरगति प्राप्त की है।

बता दें कि माना स्थित बटालियन में शहीद विकास कुमार को अंतिम सलामी (Last salute given to martyr Vikas Kumar) देने के लिए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, डीजीपी डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी नक्सल अशोक जुनेजा और CRPF के स्पेशल डीजी कुलदीप कुमार मौजूद थे। अंतिम सलामी के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम भेजा गया।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी 208 वीं कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विकास कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी शहादत दी। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तेज होगा। बघेल ने विकास कुमार के परिवारजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है। इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी ट्वीट कर उनकी शहादत को नमन किया हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का ट्वीट
'सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए IED को निष्क्रिय करने में CRPF के कोबरा बटालियन के अफसर श्री विकास कुमार जी वीरगति को प्राप्त हुए। ईश्वर उनके प्रियजनों और परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें। ऐसे वीर को मेरा शत बार नमन। ॐ शांति।'
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का ट्वीट
'गत दिवस किस्टाराम एवं पालोड़ी कैंप से कोबरा 208 वाहिनी तथा 241 बस्तरिया बटालियन का बल संयुक्त रुप से नक्सल अभियान पर रवाना हुआ था. इस अभियान में कांसाराम के पास प्रेशर IED की चपेट में आए उपचाररत कोबरा के DC विकास कुमार शहीद हो गए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.'

15 दिनों के अंदर CRPF के दो जवान शहीद
सुकमा जिले में बीते 15 दिनों के अंदर नक्सली विस्फोट की घटनाओं में CRPF के दो अधिकारी शहीद हो चुके हैं। शहीद विकास कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक 1 साल का बेटा और 4 साल की बेटी भी है।

13 दिसंबर की घटना (Shaheed Deputy Commandant Vikas Kumar)
बता दें कि रविवार को किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार सहित 3 जवान घायल (3 CRPF jawans injured due to IED Blast in sukma) हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया था।
नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के किस्टाराम में CRPF कोबरा बटालियन 208 के जवान सर्चिंग पर निकले थे।जहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED फिट किया था, जिस पर जवानों की नजर पड़ गई।इसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक IED को निष्क्रिय करने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच अचानक IED ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से CRPF कोबरा बटालियन 208 का दो जवान और एक असिस्टेंट कमांडेंट अधिकारी (Shaheed Deputy Commandant Vikas Kumar) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।