साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati birthday) आज यानी 14 दिसंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर साउथ के कई फेमस एक्टरों ने उन्हें बर्थडे विश (Many famous actors wish a birthday) किया हैं। इनमें प्रभास, अल्लू अर्जुन और रवि तेजा जैसे नाम शामिल है।

फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को हुआ था। राणा साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं। उन्होंने कई बेहतरीन और हिट फिल्मों में काम किया, जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया है, लेकिन फिर भी लोग राणा दग्गुबाती को भल्लालदेव के रूप में ही याद करते हैं। देश की सबसे सफल फिल्म बाहुबली में राणा दग्गुबाती ने भल्लालदेव का एक सशक्त किरदार निभाया था, जो आज भी सभी के मन में ताजा है।
बता दें कि बाहुबली फिल्म में प्रभास ने मेन रोल किया था, लेकिन राणा दग्गुबाती ने प्रभास के अपोजिट भल्लालदेव का रोल किया था, जो निगेटिव किरदार था। वहीं निगेटिव किरदार के बाद भी राणा के बिना इस फिल्म के बारे में शायद सोचा भी नहीं जा सकता। बता दें कि अभिनेता (Rana Daggubati birthday) होने के साथ-साथ राणा एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं। उनके पिता डी सुरेश बाबू तेलुगु सिनेमा के निर्देशक हैं।

बाहुबली से मिली बड़ी पहचान (Great recognition from Bahubali)
राणा ने अपने करियर की शुरुआत में कई डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन किया। फिर वह हैदराबाद आकर अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस संभालने लगे। साल 2010 में उन्होंने पॉलिटिकल थ्रिलर तेलुगु फिल्म 'लीडर' से डेब्यू किया। फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया, लेकिन फिल्म बाहुबली से राणा ने एक ऊंची उड़ान भरी (Great recognition from Bahubali)।
इस तरह तैयार हुआ भल्लालदेव का किरदार (This is how Bhallaldev's character was prepared)
भल्लालदेव बनने के लिए राणा ने काफी मेहनत की थी। उन्होंने इतनी लगन से काम किया था कि उन्हें इस फिल्म की तैयारी के दौरान अपने शारीर को शारीरिक रूप से काफी चैलेंज करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक भल्लालदेव के रोल के लिए राणा को रोज 4000 कैलोरीज लेनी पड़ती थी। इतनी बड़ी इनटेक के लिए एक्टर एक दिन में 40 अंडे खाते थे। इसके अलावा वे जिम में रोजाना 8 घंटे पसीना बहाते थे। एक आम इंसान रोजाना सिर्फ तीन बार खाना खाता है, लेकिन भल्लालदेव बनने के लिए राणा एक ही दिन में आठ बार खाना खाया करते थे। वहीं हर दो घंटे में चावल भी खाया करते थे।
सीएम बघेल आज सूरजपुर जिले को देंगे 304.58 करोड़ रूपए के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात
एक्टर राणा दग्गुबाती के मुताबिक इस किरदार के लिए उन्होंने अपना वजन 100 किलो तक कर लिया था। अब इतने वजन में वैसे तो किसी का भी पेट निकल आएगा, लेकिन राणा ने अपने शरीर पर इतनी मेहनत की थी कि उनका वो बढ़ा वजन भी सिर्फ और सिर्फ मसल्स के रूप में ही दिखाई दिया। ऐसे में सभी को सिर्फ भल्लालदेव की शानदार बॉडी देखने को मिली। राणा ने अपनी फिजिक के लिए एक स्पेशल ट्रेनर भी रखा था।

बता दें कि राणा दग्गुबाती ने बॉलीवुड और साउथ के कई सारी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बिपाशा बासु के साथ भी फिल्म किया है। साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार संग भी स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने बॉलीवुड में कम समय में कई तरह के रोल प्ले कर लिए हैं।
सुकमा: IED ब्लास्ट में घायल डिप्टी कमांडेंट हुए शहीद, रायपुर में चल रहा था इलाज
वहीं साउथ में उनकी अलग ही पहचान है। उनका एक्शन भी इस लेवल का देखने को मिलता है कि सभी बस उनकी तारीफ करते रह जाते हैं। बता दें कि भल्लालदेव के रूप में फेमस राणा दग्गुबाती ने कोरोना काल में शादी भी रचा ली है। उन्होंने मिहिका बजाज संग सात फेरे लिए हैं। राणा दग्गुबाती की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई थी।