Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

एक्ट्रेस कंगना रोनत ने किया मंदिर बनाने का ऐलान, ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी

Document Thumbnail

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत (Bollywood actress Kangana Ranot) ने ट्विटर के माध्यम से एक बड़ा ऐलान (Big announcement) किया है। कंगान रनोत ने मंदिर बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) के जरिए यह ऐलान किया है कि वह एक विशाल मंदिर का निर्माण (Build a huge temple) करने का सोच रही हैं। उन्होंने कहा कि इस नेक काम के लिए मां दुर्गा ने उन्हें चुना है। एक्ट्रेस कंगना के इस पोस्ट पर लोग अलग- अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।






https://twitter.com/KanganaTeam/status/1336882316564713472




अभिनेत्री कंगना रनोत (IActress Kangana Ranaut) ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि, 'मां दुर्गा ने मुझे अपने मंदिर का निर्माण करने के लिए चुना है, हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए जो बनाया है उसे हम आगे बढ़ाएंगे। देवी मां बहुत दयालु हैं, वह हमारे इस भाव को स्वीकार करेंगी। किसी दिन मैं एक ऐसा मंदिर बनाना चाहती हूं जो बेहद सुंदर होगा और वहां मां की महिमा होगी। ये हमारी सभ्यता के लिए होगा। जय माता दी।'









ट्विटर पर कंगना रनोत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस कंगना के इस ट्वीट की काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि कंगना रनोत अपने ट्वीट और बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहती हैं। हाल ही में किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट को लेकर सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ उनके ट्विटर पर जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली थी। साथ ही उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। बात दें कि कंगना रनोट कई हिट फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।









बता दें कि अभिनेत्री को कुछ दिन पहले ही लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने हिमाचल का सड़ा हुआ सेब कह दिया था। दरअसल हाल ही में कंगना ने कांग्रेस सांसद बिट्टू के एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसके जवाब में कांग्रेस नेता ने उन्हें हिमाचल का सड़ा हुआ सेब कह दिया था।





Actress Kangana Ranaut





Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.