Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आंध्रप्रदेश में फैली रहस्यमयी बीमारी, जानिए क्या है लक्षण

Document Thumbnail

कोरोना वायरस से अब तक भारत उभर नहीं पाया था कि अब इन दिनों आंध्र प्रदेश में फैली (mysterious disease in Andhra Pradesh) एक अजीब बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। अब तक इस बीमारी का पता नहीं चल पाया है। आंध्रप्रदेश में तकरीबन 500 से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं, वहीं एक की मौत हो चुकी है।





अमित शाह ने अचानक बदली किसानों से मिलने की जगह





अब जांच में पता चला है कि एलुरु शहर में पेयजल और दूध में निकेल तथा सीसा जैसे भारी तत्वों की मौजूदगी प्राथमिक रूप से रहस्यमय (mysterious disease in Andhra Pradesh) बीमारी का कारण है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में एम्स के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर कहा गया कि रहस्यमय बीमारी का कारण निकेल और सीसा को पाया गया है।





बीमारी के लक्षण





  • इस बीमारी में लोगों को मिर्गी के दौरे पड़ने, बेहोश होने, घबराहट, उल्टी और पीठ दर्द जैसी समस्याएं होने लगीं।
  • मरीजों के शरीर में भारी धातु तत्वों की मौजूदगी पायी गयी।




बीमार हुए लोग फिलहार ठीक हो रहे हैं. रहस्यमय बीमारी के कारणों का पूरा ब्योरा केंद्रीय एजेंसियों के रिपोर्ट सौंपने के बाद सामने आएगा। प्राथमिक तौर पर सीसा को इसका कारण पाया गया है।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.