नए कृषि कानूनों (Indian Farm Reforms 2020) के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था। किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच इन मुद्दों के हल के लिए कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक इनका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 9 दिसंबर को होने वाली बैठक से पहले किसान नेताओं (Farmer leaders meeting with Amit Shah) के साथ वार्ता की बात कही थी।
किसान आंदोलन के दौरान बाप बेटा और चाचा भतीजा आए आमने-सामने
अमित शाह और किसान नेताओं की इस बैठक का स्थान पहले नॉर्थ ब्लॉक तय किया गया था। जिसे अचानक बदल कर बैठक अब अमित शाह के आवास पर आयोजित करने का फैसला लिया गया था। अंतिम समय में बैठक के स्थान को लेकर फिर बदलाव हुआ है। अब यह बैठक पूसा संस्थान में होगी। शाम 7 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में किसान नेता पहुंचने लगे है।
BHARAT BANDH LIVE UPDATE : छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा भारत बंद का असर
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत अन्य नेताओं के साथ अमित शाह के आवास पर पहुंच गए थे। हालांकि, अब टिकैत ने इस बात की पुष्टि की है कि बैठक पूसा संस्थान में होगी। टिकैत ने पहले कहा था कि बैठक की जगह को लेकर अपने लोगों से बात कर रहे हैं।
शाह से मांगेंगे किसान जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात (Farmer leaders meeting with Amit Shah) करने के दौरान किसानों ने अपनी मांगों पर केवल हां या नहीं में जवाब मांगने की बात कही थी।
13 किसान नेता करेंगे शाह से मुलाकात
- राकेश टिकैत
- गुरनाम चढूनी
- हनन मुल्ला
- शिवकुमार हक्का
- बलबिर सिंह
- जगजीत सिंह
- रुलदू सिंह मानसा
- मंजीत सिंह राय
- बुट्टा सिंह बुरूजगिल
- हरिंदर सिंह लखोवाल
- दर्शन पाल
- कुलवंत सिंह संधू
- भोग सिंह मानसा