दैनिक राशिफल (horoscope 9 December 2020)
आज (horoscope 9 December 2020) के दिन तुला एवं वृश्चिक राशि वाले लोगों सर्व सफलता के सुख पाएंगे, जबकि कन्या और मकर राशि वाले लोगों के जीवन में तनाव बढ़ सकता हैं।वृष राशि के लोगों के लिए कष्टदायक होगा आज का दिन..
मेष राशि (Aries Today horoscope in hindi)
यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है. आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे, नए मित्र भी बनाएँगे, विशेष रुप से विरीत लिंग वालों को. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर इस अवधि में आप प्रसन्न रहें.
वृष राशि (Taurus Today horoscope in hindi)
वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है. आप कुछ रुपया गँवा सकते हैं अथवा आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य सदा से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. आप पेट की समस्याओं अथवा हवा में व्याप्त कीटाणुओं के संक्रमण से बीमार हो सकते हैं. निराशा जीवन को अकर्मण्य अथवा सुस्त बना सकती है. विशेष सावधानी रहें व कुछ ऐसा न करें जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा कार्यालय में सम्मान कम हो.
अमित शाह ने अचानक बदली किसानों से मिलने की जगह
मिथुन राशि (Gemini Today horoscope in hindi)
कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं रहेगी. शारीरिक कष्ट या कार्य के अधिकता के कारण सुख बाधा रहेगी. समय पर कार्य नहीं होने से चिंता एवं असंतोष की स्थिति बन सकती है. भूमि संपत्ति वाहन आदि की समस्या या उन पर को व्यय के योग हैं. कोशिश करके नए कार्यों को प्रारंभ ना करें. महत्वपूर्ण कार्यों पर निर्णय स्थगित रखना उचित होगा.
कर्क राशि (Cancer Today horoscope in hindi)
कार्य की प्रगति संतोषजनक रहेगी. व्यापारिक लाभ रहेगा. प्रत्येक क्षेत्र में अल्प प्रयास से ही सफलताएं दृष्टिगोचर होंगी. नए कार्य प्रारंभ करने के लिए अति उत्तम दिन है. वाद विवाद में विजय होगी. रुके कार्य प्रगति की ओर बढ़ेंगे. उच्च अधिकारी वर्ग के लिए विशेष अनुकुल दिन है. धार्मिक कार्यों में भी रुचि रहेगी. मित्रों से सहयोग मिलेगा.
शारीरिक मानसिक कम से कम सक्रिय रहे. पूर्ण मनोयोग, धैर्य, शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए. सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा.
सिंह राशि (Leo Today horoscope in hindi)
बचत में कमी होगी। निवेश आदि की योजना बन सकती है. नए निर्णय कष्टकारी सिद्ध हो सकते हैं. परिवार के सदस्यों से सुख प्राप्ति में बाधा होगी. शारीरिक कष्ट की संभावना है. यात्रा स्थगित करना उचित होगा. मार्केटिंग उच्च अधिकारी वर्ग के लिए दिन उत्तम नहीं है. किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण निर्णय को टालना उचित होगा.
कन्या राशि (Virgo Today horoscope in hindi)
नए समाचार प्रसन्नता प्रदान करेंगे. आशा के अनुरूप कार्य की प्रगति होगी. पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा. दैनिक कार्यों में सरलता से सफलता प्राप्त होगी. व्यापारी वर्ग के क्षेत्र में नए अवसर या नए अनुबंध हो सकते हैं. उपयोगी योजना पर विचार हो सकता है. यात्रा आदि स्थगित रखना उचित होगा|
तुला राशि (Libra Today horoscope in hindi)
कार्य की अधिकता से परेशानी उत्पन्न हो सकती है। भागदौड़ या व्यस्तता में वृद्धि हो सकती है ।रोजगार में कष्ट या कार्य की अधिकता रहेगी ।व्यापार में सफलता के योग हैं ,परंतु तात्कालिक लाभ की स्थिति कमजोर रहेगी। खर्च की योजना बनेगी। यात्रा आदि के योग प्रबल है ।नए अवसर या नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। उच्च अधिकारी वर्ग के लिए आज का दिन विभिन्न स्तर पर सुख बाधक रह सकता है ।राजनेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए अच्छा दिन सिद्ध नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी: 10 से ज्यादा DFO का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
वृश्चिक राशि (Scorpio Today horoscope in hindi)
दैनिक कार्यों में ही रुचि लेना उचित होगा. सामान्य तौर पर दिन उत्तम व्यतीत होगा परंतु किसी को कोई सुझाव परामर्श या कंसल्टेंसी देना उचित नहीं रहेगा. आपके दिए हुए वचन पूर्ण नहीं होंगे. नए कार्यों को प्रारंभ करने के लिए दिन उपयुक्त नहीं हैं. उच्च अधिकारी वर्ग के लिए विशेष प्रतिकूल दिन सिद्ध हो सकता है. महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रारंभ करना उचित नहीं रहेगा. केवल दैनिक कार्यों में ही अपना ध्यान केंद्रित कर कम से कम गतिशीलता लाभदायक सिद्ध होगी. स्त्री वर्ग के लिए दिन अशुभ या बाधा पूर्ण रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius Today horoscope in hindi)
आशा के अनुरूप कार्य पूर्ण होंगे.सफलता के अच्छे योग हैं. व्यापारिक लाभ भी उत्तम होगा. रोजगार में सामान्य स्थिति रहेगी. किसी भी प्रकार के नए कार्य हाथ में लेना उचित नहीं रहेगा. अति उत्साह से बचने का प्रयास करें नए. निर्णय यात्रा मार्केटिंग किसी को परामर्श देना आदि प्रतिकूल सिद्ध होगा. अनावश्यक उत्साह के प्रयोग से बचें. प्रयासों के परिणाम पूर्ण होंगे.
मकर राशि (Capricorn Today horoscope in hindi)
विशेष प्रयास करना पडेगे. किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए. सरलता से कोई कार्य संपन्न नहीं होगा. विद्या ,प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रोजगार में अनुकूल सिद्धियां रहेगी. व्यापार में भविष्य उपयोगी योजना बनेगी. कोई महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हो सकता है. स्वयं कोई भी कार्य की पहल करने पर भाग्य की बाधा सामने आएगी. आर्थिक दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा. राजनीति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए बाधा पूर्ण दिन है.
कुंभ राशि (Aquarius Today horoscope in hindi)
कष्ट संभव, स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें. कोई भी कार्य समय पर होना मुश्किल है. मित्र या रिश्तेदारों से सहयोग की अपेक्षा करना व्यर्थ होगा. जहां तक संभव हो कम से कम गतिशील हो. अन्यथा व्यर्थ की भागदौड़ से सुख एवं कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. नया कार्य उत्तरदायित्व लेने से बचें. किसी को भी किसी भी प्रकार से वचन देना व्यर्थ होगा. खर्च के योग प्रबल है. निराशा से बचें.
मीन राशि (Pisces Today horoscope in hindi)
जीवन में सुख सहयोग की वृद्धि होगी. व्यापारिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रोजगार के लिए अनुकूल स्थितियां हैं. कहीं आवेदन या कोई जानकारी देना उचित सिद्ध होगा. नए कार्य हाथ में लेने के अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपका यश वृद्धि होगी. उच्च अधिकारी वर्ग के लिए कार्य की अधिकता रहेगी परंतु यशवर्धन होगा. महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिए उपयुक्त समय है. राजनेताओं के लिए अथवा सामाजिक कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों के लिए भी सफलता के अच्छे योग हैं.