आज बॉलीवुड के पहले ‘सुपरस्टार’ दिवंगत राजेश खन्ना (late actor Rajesh Khanna) और उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का जन्मदिन है। अगर आज राजेश खन्ना (late actor Rajesh Khanna) हमारे बीच होते तो वो 78 साल के हो चुके होते। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था। बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत अभिनेता कहलाते थे राजेश खन्ना, जो अपनी दिलकश मुस्कान से लोगों के दिलों में घर कर जाते थे। आज राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके जन्मदिन को अपने जन्मदिन के साथ उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सेलीब्रेट करती हैं ।
बता दें कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ट्विंकल 47 साल की हो गई हैं। खास बात यह है कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल अपने पिता के साथ अपना जन्मदिन शेयर करती हैं। दोनों के जन्म की तारीख 29 दिसंबर है। ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1973 को मुंबई में हुआ था।
राजेश खन्ना की संपत्ति
वहीं राजेश खन्ना (late actor Rajesh Khanna) अपनी बेटियों से बहुत प्यार किया करते थे। बता दें कि राजेश खन्ना अपना जन्मदिन बड़ी बेटी ट्विकंल खन्ना के साथ शेयर किया करते थे। जबकि डिंपल कपाड़िया के साथ राजेश खन्ना की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा खुशहाल नहीं रही थी। दोनों शादी के 11 साल बाद ही एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे। लेकिन अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना पर काका बाबू जान छिड़कते थे और यही वजह थी, कि जीवन के आखिरी दिनों में राजेश खन्ना अपनी विशाल संपत्ति बेटियों के नाम कर गए थे। राजेश खन्ना करीब 1000 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक थे। कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने अपनी वसीयत पहले ही तैयार करवा ली थी।

जानकारी के मुताबिक दुनिया को अलविदा कहने से पहले राजेश खन्ना (late actor Rajesh Khanna) घर वालों के सामने अपनी वसीयत पढ़वाना चाहते थे। राजेश खन्ना की वसीयत को दामाद अक्षय कुमार, पत्नी डिंपल कपाड़िया और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में पढ़ा गया था। इस वसीयत के मुताबिक, राजेश खन्ना ने अपनी तमाम जायदाद को दो बराबर हिस्सों में बांट कर दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना के नाम कर दिया था।

1000 करोड़ की थी राजेश खन्ना की संपत्ति
राजेश खन्ना की 1000 करोड़ की संपत्ति में उनका मशहूर बंगला 'आशिर्वाद', बैंक खाते और अन्य संपत्ति शामिल थी। खास बात ये है कि राजेश खन्ना ने अपनी सपंत्ति से पत्नी डिंपल कपाड़िया और लिव-इन पार्टनर अनिता अडवाणी को पूरी तरह से बेदखल कर दिया था। अपनी जायदाद का छोटा सा भी हिस्सा राजेश खन्ना ने डिंपल या फिर 10 साल से उनके साथ रह रहीं महिला अनिता आडवाणी के नाम नहीं किया था।

हालांकि अनिता आडवाणी ने राजेश खन्ना की संपत्ति में अपना हिस्सा हासिल करने के लिए कानूनी जंग भी लड़ी लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं आया। वहीं राजेश खन्ना का मशहूर बंगला 'आशिर्वाद' भी उनती बेटियों को आनन-फानन में बहुत कम कीमत में बेचना पड़ा था।
ट्विंकल और रिंकी ने इस कारण से बेच दिया था आशिवार्द बंगला
ट्विंकल और रिंकी अपने पिता के इस बंगले को उनके एक म्यूजिम में तब्दील करना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस फैसले को बदलकर बंगले को 95 करोड़ की कीमत में बेच दिया। काका बाबू के उस आइकॉनिक बंगले को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी शक्ति शेट्टी ने खरीदा था।

वहीं बात की जाए ट्विंकल की तो बॉलीवुड में ट्विंकल का करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 14 फिल्मों में काम किया है। लेकिन ट्विंकल की फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है। वह मिसेज फनी बोंस नाम से एक बेस्टर सेलर बुक लिखी चुकी हैं इसके लिए उन्हें 2016 में क्रॉस वर्ड बुक अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। राइटर, एक्ट्रेस होने के साथ ही ट्विंकल एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी के घर को सजाया है।
ट्विंकल ने बरसात मूवी से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
ट्विंकल ने अभिनेता बॉबी देओल के साथ फिल्म 'बरसात' (1995) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। ट्विंकल को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था। इसके बाद वह राज कंवर की फिल्म 'जान' (1996) में अजय देवगन और लारेंस डिसूजा की 'दिल तेरा दीवाना' (1996) में सैफ के साथ नजर आई थी। लेकिन दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं। 1997 में ट्विंकल की 'इतिहास' और 'उफ्फ ये मोहबब्त' भी आई लेकिन ये भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद ट्विंकल ने सलमान खान के साथ 'जब प्यार किसी से होता है' में काम किया और इस फिल्म में उन्होंने अपनी सादगी और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

तीनों खान के साथ काम कर चुकी है ट्विंकल
इसके बाद 1999 में ट्विंकल की शाहरुख के साथ फिल्म 'बादशाह' और आमिर के साथ 'मेला' आई थी। 'मेला' फिल्म में आमिर के साथ रोमांटिक सीन और किसिंग सीन देकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। ट्विंकल ने अक्षय कुमार के साथ भी 1999 में आई फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘जुल्मी’ में काम किया था। इसी दौरान ट्विंकल और अक्षय की नजदीकियां भी बढ़ी थीं। साल 2001 में उनकी आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ आई थी और ये फिल्म भी फ्लाप रही। बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान के साथ काम करने के बावजूद ट्विंकल लोकप्रियता के शिखर पर नहीं पहुंच पाईं ।

ट्विंकल ने अक्षय कुमार से की है शादी
फिल्मों में कुछ खास करियर नहीं चला तो फाइनली ट्विंकल ने 2001 में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और अपने लव लाइफ अक्षय कुमार से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे एक बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। 2009 में 'पीपुल' मैगजीन ने ट्विंकल को भारत की चौथी बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटी के खिताब से नवाजा था। फिलहाल ट्विंकल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रही हैं।
