Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

खुड़मुड़ा हत्याकांड के आरोपियों की जानकारी देने पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित, पुलिस महानिरीक्षक ने की घोषणा


दुर्ग के पाटन ब्लॉक के अमलेश्वर थाना अंतर्गत खुड़मुड़ा गांव (Khudmuda Village) में सोनकर परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की गई हैं, जिसका रिपोर्ट अमलेश्वर थाना (Amaleshwar police station) में दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।





खुड़मुड़ा हत्याकांड : मृतकों के परिजनों से मिले सीएम बघेल, कहा – हादसे में बचे 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी राज्य सरकार





वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा (Inspector General of Police of Durg Range Vivekananda Sinha) ने अज्ञात आरोपी/आरोपियों के संबंध में जानकारी देने पर 30 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। साथ ही यह भी कहा है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।





यह है पूरा मामला (This is the whole incident)





बता दें कि 21 दिसंबर यानी सोमवार को खुड़मुड़ा गांव (Khudmuda Village) में स्थित एक बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे, लेकिन बाद में पानी की टंकी से दो और शव निकाला गया। मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर शामिल हैं। वहीं आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार कर उनकी बेरहमी से हत्या की थी।





दुर्ग आईजी और एसपी के नेतृत्व में लगभग 6 से ज्यादा टीमों का गठन





वहीं घटना में 11 साल का बच्चा घायल हुआ था, जो इस पूरी घटना का अकेला गवाह है। पुलिस ने बच्चे के बताए अनुसार आरोपी का स्केच बनवाकर उसे जारी कर दिया है। साथ ही दुर्ग आईजी और एसपी के नेतृत्व में लगभग 6 से ज्यादा टीमों का गठन किया है। जो अलग-अलग बिंदुओं को आधार बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही है।





नए साल की पार्टी को लेकर गाइडलाइन जारी, इन शर्तों का करना होगा पालन





बता दें कि 26 दिसंबर को 4 लोगों के हत्या के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) ने मृतकों के परिवार से मुलाकात की थी। साथ ही ऐलान किया था कि हादसे में बालाराम सोनकर के परिवार के बचे 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। वहीं चार बच्चों के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट की जाएगी। साथ ही बच्चों के लालन पालन के लिए एक लाख रुपये परिजनों को दिए जाएंगे।





सीएम ने की थी मृतक के परिजनों से मुलाकात





वहीं मुख्यमंत्री को परिजनों ने वारदात के संबंध में विस्तार से घटना की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में अब तक हुई जांच के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली थी। पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा और दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने उन्हें विस्तार से जांच की प्रगति की जानकारी दी थी। इस मौके पर संभागायुक्त टीसी महावर, जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एएसपी श्री रोहित झा और प्रज्ञा मेश्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा भी उपस्थित थे।





अमित जोगी ने भी की थी पीड़ित परिवार से मुलाकात





बता दें कि सीएम बघेल से पहले हत्याकांड को लेकर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (JCCJ state president Amit Jogi) खुड़मुड़ा गांव पहुंचे थे। जहां अमित जोगी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी परेशानी जानी थी। जोगी ने इस दौरान परिवार के पालन-पोषण के लिए 4 महीने का विधायक पेंशन देने की घोषणा की थी। इस बीच बीजेपी नेता और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।





छत्तीसगढ़ में ट्रांसफरों का दिन रहा बुधवार, कई विभागों के अधिकारियों का ट्रांसफर , देखें पूरी लिस्ट





दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल (Durg Lok Sabha MP Vijay Baghel) ने प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय टीम से जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करने की भी बात कही थी। विधानसभा में मुद्दा गूंजने के बाद दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.