Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Chhattisgarh update. Show all posts
Showing posts with label Chhattisgarh update. Show all posts

क्या पुलिस अपने ही टीआई के खिलाफ दर्ज करेगी FIR, विभागीय जांच के नाम पर कर रहे लीपापोती का प्रयास !

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द। खाकी पर गहरा दाग लगा है। ऐसी कालिख, जो महकमें को बदनाम करने वाला है। "दाग अच्छे हैं " विज्ञापन को पसंद करने वाले भी सवाल दाग रहे हैं कि क्या पुलिस अपने ही टीआई के खिलाफ एफआईआर करेगी? विभागीय जांच के नाम पर मामले में लीपापोती का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है? इस बीच निलंबन की कार्यवाही पर भी सवाल उठने लगा है कि टीआई को निलंबित करना एसपी के क्षेत्राधिकार में नहीं है। इसका फायदा उठाकर वह उच्च न्यायालय में निलंबन आदेश को चुनौती दे सकता है। इस तरह सुनियोजित ढंग से अपने मातहतों को बचाने का प्रयास तो पुलिस के उच्चाधिकारी नहीं कर रहे हैं? ऐसे अनेक सवाल उठाए जा रहे हैं।





महासमुन्द जिले के तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकार और एएसआई विजेंद्र चंदनिया पर रिश्वतखोरी का गम्भीर आरोप लगा है। वायरल वीडियो में सबकुछ दूध की तरह साफ है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर अब राजनीति भी गरमा गई है।





भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोती साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल के नेतृत्व में करीब 40 लोगों ने तुमगांव थाना पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। घूस कांड को लेकर टीआई शरद ताम्रकार पर FIR दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग की है।





'महीना' वसूली करता था टीआई !





ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं को जानकारी दी कि थाना प्रभारी स्वयं लोगों को अवैध गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करता था। और उन्हें संरक्षण देने का वादा करके 'महीना' वसूली करता था। इसकी मौखिक शिकायत डॉ विमल चोपड़ा ने पहले भी एसपी से की थी। तुमगांव के सरहदी क्षेत्र में भोरिंग ओवरब्रिज के नीचे खुलेआम होने वाले जिस्मफरोशी के कारोबार को पुलिस के संरक्षण की चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में है। इसके एवज में थाने में मोटी रकम देकर धंधेबाज लोग सरेआम चकला घर चला रहे हैं।





विभागीय जांच का विरोध





आज पूर्वान्ह 11 बजे टीआई शरद ताम्रकार के खिलाफ घूस प्रकरण में विभागीय जांच का विरोध करने लोग पहुंचे। नेताओं ने कहा कि ढोंग करने की बजाय एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। न्यायालय का फैसला सबको मान्य होगा। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।





नवपदस्थ टीआई ने किया आश्वस्त





नवपदस्थ टीआई रामावतार पटेल ने लिखित ज्ञापन की पावती देकर जांच करने आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानीय नागरिकों के साथ सम्मान जनक व्यवहार होगा। इस प्रकार की वसूली की कोई शिकायत निकट भविष्य में उन्हें प्राप्त नहीं होगी।





ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन साहू, धर्मेंद्र यादव, पवन साहू, चैनूराम साहू, कीर्ति बघेल, गंगा राम निषाद, कुलदीप साहू, पुष्कर यादव, दशरथ महोबिया, संतोष साहू, नंदलाल पटेल, महेश चौहान, गजेंद्र साहू, मेघाराम महोबिया, गुलाब साहू, सुरेश निर्मलकर,रवि निर्मलकर, मुन्ना सिंह, हरेंद्र यादव, अमित कुमार राय, सुमन सेंद्रे, योगेश सोनवानी, रवि रात्रे, अशोक टंडन, रागनी डांडेकर, कौशल यादव, गजानन आदि उपस्थित थे।





निलंबन प्रकिया पर सवाल





आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज साहू ने टीआई की निलंबन प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि टीआई को निलंबित करना एसपी के क्षेत्राधिकार में नहीं है। उनका विधिवत निलंबन पुलिस मुख्यालय अथवा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से जारी होना चाहिए था। इसका पालन नहीं होने से टीआई को न्यायालय से राहत मिल जाएगी। और वह बेदाग साबित हो सकता है। एएसआई लेनदेन का केवल माध्यम था, वह इस मामले में दोषी ठहराया जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में दंडात्मक कार्यवाही करने दोनों के खिलाफ तत्काल FIR कराया जाना चाहिए। जिससे पुलिस की निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्यवाही से आम जनता का विश्वास कायम रह सके।


छत्तीसगढ़ में लगातार बेहतर हो रही है कोरोना संक्रमण की स्थिति, संक्रमण दर मात्र 1.4 प्रतिशत, रिकवरी दर 98 प्रतिशत

No comments Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है। संक्रमण की दर में लगातार सुधार हो रहा है। प्रदेश में बीते 15 जून को संक्रमण की रफ्तार घटकर मात्र 1.4 प्रतिशत पर आ गई है। विगत 10 जून को यह दर 2.3 प्रतिशत, 5 जून को 2.6 प्रतिशत और 1 जून को 3.1 प्रतिशत दर्ज किया गया था। रिकवरी दर भी बढ़कर 98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में टीकाकरण का कवरेज लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से बचाव के टीके की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक (15 जून तक) 73 लाख 32 हजार टीके लगाए जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए इसके लक्षण वाले 22 लाख 42 हजार संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क दवा किट वितरित की गई हैं।





छत्तीसगढ़ के सभी जिला चिकित्सालय एवं विकासखण्ड स्तरीय अस्पताल बनेंगे सर्व सुविधा संपन्न- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ठोस रणनीति से छत्तीसगढ़ ने न केवल कोरोना की दूसरी लहर पर शीघ्रता से काबू पा लिया है, बल्कि तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करने व्यापक स्तर पर तैयारी कर रही है। यदि तीसरी लहर आती भी है तो उससे और भी कुशलता के साथ निपटा जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि इस समय हमारा पूरा जोर संक्रमण को पूरी तरह काबू में लाने और जहां लोग अभी भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, वहां इसे रोकने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की सुविधाओं के विस्तार पर है।





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के लगातार विस्तार के फलस्वरूप कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए अब 39 लैबों में ट्रूनाट और 16 में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा मुहैया करायी जा ही है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए बलौदाबाजार, दुर्ग, दंतेवाड़ा, जांजगीर और जशपुर में पांच नए वायरोलॉजी लैब स्थापित किए जा रहे है। प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी जिलों में अतिरिक्त मशीन प्रदान कर टूनाट लैब की जांच क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।





कानून मंत्री रविशंकर ने ट्विटर को लिया आड़े हाथों, कहा- अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कानून के पालन से नहीं बच सकते





कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश के छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों और एम्स रायपुर सहित 37 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तथा 154 कोविड केयर सेण्टर बनाए गए हैं। हर जिले में भी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाए गए है। शासकीय डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में 5294 बेड तथा कोविड केयर सेण्टर्स में 16,405 बेड की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। वहीं निजी कोविड अस्पतालों में 9596 बेड उपलब्ध कराए गए है। शासकीय और निजी अस्पतालों को मिलाकर प्रदेश में 1151 वेटिंलेटर उपलब्ध हैं। ऑक्सीजेनेटेड बेड की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य में 18 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स स्थापित किये गए हैं। इनके साथ ही छह नए प्लांट्स प्रक्रियाधीन हैं जिनमें से तीन प्लांट अगले एक सप्ताह में स्थापित हो जायेंगे।





छत्तीसगढ़ में अब तक 9.63 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को दी मात





प्रदेश में अब तक कुल नौ लाख 63 हजार से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इनमें से एक लाख 63 हजार अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं तथा करीब आठ लाख मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना को मात दी है। होम आइसोलेटेड मरीजों की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में कण्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।





देश में ब्लैक, व्हाइट और यलो के बाद ग्रीन फंगस की एंट्री, इस राज्य में मिला पहला केस





कोरोना से बचाव के लिए अब तक 73.32 लाख टीके लगाए गए





छत्तीसगढ़ हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाव के टीके की दूसरी डोज देने के मामले में पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। 45 वर्ष से अधिक के लोगों के टीकाकरण में भी यह देश के प्रथम तीन राज्यों में शामिल है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 78 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नौ लाख 67 हजार युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। सभी आयु वर्ग और श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाए गए पहली और दूसरी डोज को मिलाकर प्रदेश में अब तक 73 लाख 32 हजार टीके लगाए गए हैं। राज्य में अभी 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों के टीकाकरण के लिए 19 लाख 26 हजार तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए दो लाख 89 हजार टीके उपलब्ध हैं।


पत्नी को मंदिर भेज सब इंस्पेक्टर ने कर ली आत्महत्या, लंबे समय से थे बीमार

No comments Document Thumbnail

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सब इंस्पेक्टर ने अपने सरकारी घर में आत्महत्या कर ली है। पत्नी मंदिर से लौटी तो उसे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि वह बीमारी के चलते लंबे समय से परेशान थे। फिलहाल, पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।





अब तक मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर टिंबक नायक धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे और पुलिस सरकारी क्वार्टर नंबर RG-2 के कमरे नंबर 15 में पत्नी माहवती नायक के साथ रहते थे। पत्नी ने बताया कि रोज सुबह-सुबह पति-पत्नी दोनों साथ में मंदिर जाते थे। शनिवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने पत्नी को मंदिर भेज दिया। इसके बाद पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली| पत्नी माहवती लौटी तो उन्होंने आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी।





रुद्री थाना प्रभारी युगल किशोर ने बताया कि ने बताया कि टिंबक नायक कुछ दिनों से बीमारी से ग्रसित थे, हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह भी सामने आया है कि SI के आरक्षक बेटे की साल 2015 में बस्तर में मौत हो गई थी। एक बेटी भी है जिसकी शादी हो चुकी है।


अच्छी खबर- छत्तीसगढ़ में अब किसानों को 1200 रुपए बोरी में मिलेगी डीएपी खाद

No comments Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के महाप्रबंधक ने बताया कि राज्य के किसानों को अब डीएपी उर्वरक 1200 रूपए प्रति बोरी की दर पर प्रदाय की जाएगी । भारत सरकार द्वारा डीएपी उर्वरक पर 20 मई से सब्सिडी बढ़ाए जाने के कारण खाद की बढ़ी हुई कीमत में कमी आई है। बता दें कि डीएपी उर्वरक निर्माता कंपनियों द्वारा खाद के दाम में एकाएक प्रति बोरी लगभग 900 रूपए की वृद्धि किए जाने के कारण इसका दाम 1200 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर लगभग 1900 रुपये प्रति बोरी हो गया था, जो सरकार द्वारा सब्सिडी बढ़ाए जाने के कारण फिर से घटकर 1200 रूपए प्रति बोरी हो गया है ।





गौरतलब है कि खरीफ सीजन 2021 के लिए राज्य में डीएपी उर्वरक की आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा आमंत्रित निविदा में निर्माता कंपनियों द्वारा प्रति बोरी डीएपी खाद की सप्लाई के लिए 1800 रुपए से लेकर 2026 रुपए की दर दी गई थी । राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति द्वारा राज्य में डीएपी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रदायकों से 1800 से लेकर 1950 रुपए एमआरपी प्रति बोरी की दर से डीएपी क्रय करने का निर्णय लिया गया था।





छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के महाप्रबंधक ने बताया कि 20 मई 2021 से पूर्व प्रदायकों द्वारा राज्य को 30,119 मेट्रिक टन डीएपी उर्वरक की आपूर्ति की गई थी । उर्वरक की उक्त मात्रा पर अतिरिक्त सब्सिडी के संबंध में भारत सरकार सेअभी दिशानिर्देश प्राप्त नहीं हुआ है । सब्सिडी बढ़ाए जाने का निर्देश प्राप्त होते ही 20 मई से पूर्व प्रदायकों द्वारा प्रदाय की गई डीएपी उर्वरक की उक्त मात्रा पर भी 1200 रुपए प्रति बोरी की नवीन दर लागू की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य में 20 मई के बाद प्रदायकों द्वारा प्रदाय की गई डीएपी उर्वरक की कीमत 1200 रुपए प्रति बोरी निर्धारित कर दी गई है और किसानों को 1200 रुपए प्रति बोरी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


सरकार ने दी व्यापारियों को राहत, आज से खुलेंगे गोलबाज़ार समेत रायपुर के ये 11 बाजार, 8% से ज्यादा पॉसिटिविटी रेट वाले जिलों में लागू रहेगा Lockdown

No comments Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। जिसके बाद आज से ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की दर 8% या इससे कम है वहां बिना किसी बंदिश के बाजार खुलेंगे। शाम 6 के बाद से नाइट कर्फ्यू का पालन करना होगा। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं। इसके अधिकारिक आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।





Odd- Even ख़त्म, मॉल खुलने पर आज आ सकता है फैसला





बता दें कि रायपुर शहर में अब तक चुने हुए 11 बाजार राइट लेफ्ट के सिस्टम से खुल रहे थे। 25 मई यानी की मंगलवार से इसे पूरी तरह से खोलने को कह दिया गया है। रायपुर में मॉल खोले जाने को लेकर भी मंगलवार शाम तक फैसला हो सकता है। होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी।
मैरिज हॉल वगैरह में 10 लोगों की मौजूदगी में ही शादी के कार्यक्रम होंगे। पूरे राज्य में धारा 144 की धारा लागू रहेगी। प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल फिलहाल बंद ही रहेंगे।





ऐसे जिले नहीं होंगे अनलॉक





ऐसे जिले जहां पर 8% से अधिक पॉजिटिविटी रेट अधिक है वहां पूर्व में जारी में लॉकडाउन व्यवस्था ही लागू रहेगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.