Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label रेलवे क्रॉसिंग. Show all posts
Showing posts with label रेलवे क्रॉसिंग. Show all posts

महासमुंद : जाम से राहत देने बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग को करेंगे चौड़ा, चौड़ीकरण की मिली स्वीकृति

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद : सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महासमुंद अंतर्गत बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के 2.20 किलोमीटर लंबाई सड़क चौड़ीकरण के लिए 33.77लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई हैl इसके बनने से बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग में जो जाम की स्थिति निर्मित होती थी उससे निजात मिलेगी। क्रॉसिंग के दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण तथा दो फाटक लगाए जाएंगे। कार्य जल्दी ही शुरू होगा।


ज्ञात है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 के कि.मी. 2.200 में स्थित बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग पर मार्ग की चौडाई 10 मीटर है एवं वहां पर कोई मीडियन नहीं है मार्ग की चौड़ाई कम हो जाने के कारण रेल्वे फाटक के बन्द होने पर फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है .


वर्तमान स्थिति में मार्ग के यातायात को व्यवस्थित करने एवं दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित न हो इसका ध्यान देते हुए रेल्वे लेवल क्रासिंग पर चौड़ाई बढ़ाये जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग, लो.नि.वि. रायपुर द्वारा मार्ग के दोनों ओर 50-50 मीटर लम्बाई में 5.50 मीटर की चौड़ाई में चौड़ीकरण तथा मीडियन बनाये जाने हेतु विस्तृत प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया था। जिससे मार्ग की प्रस्तावित चौडाई 15.50 मीटर हो जायेगी एवं बीच में मीडियन को देते हुए दोनों ओर आवागमन सुचारु रुप से हो सकेगा।a

पेड़ करे पुकार मुझे बचाओ,मुझे मत काटो - स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करो - पाणिग्राही

No comments Document Thumbnail

बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के 122 वृक्षों को स्थानांतरित करने जारी है ग्रीन केयर का चरण बद्ध अभियान , पांचवे चरण में विधायक के नाम ज्ञापन दिया, वृक्षों में लगाई तख्तियां

महासमुन्द। महासमुंद जिले के बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज की सीमा में आने वाले 122 वृक्षों को काटने की बजाय स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा चरणबद्ध अभियान चलाया जा रहा है । 122 वृक्षों के कटने की जानकारी मिलते ही प्रथम चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के अधिकारी और वनमण्डलाधिकारी महासमुंद से चर्चा किया ।

दूसरे चरण में प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर और वन मंडलाधिकारी महासमुंद से पत्राचार ,पत्र ई मेल ट्वीट के जरिए किया गया। तृतीय चरण में बेलसोंडा में स्पॉट का निरीक्षण, चतुर्थ चरण में सरपंच , उपसरपंच , जागरूक नागरिकों से बातचीत और मीडिया के माध्यम से अपील की गई। पांचवे चरण में ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में प्रभावित वृक्षों में मुझे बचाओ ,मुझे मत काटो ,स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करो की तख्तियां 50 वृक्षों में लगाई गई। जिसमें थानुराम साहू ट्रांसपोर्टर , क्रॉसिंग के आस पास के लोगों और राहगीरों का भरपूर सहयोग मिला ।

इसके बाद विधायक निवास में विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। डॉ पाणिग्राही ने बताया कि वृक्षों को स्थानांतरित करने की इस प्रक्रिया में न तो विकास कार्य में बाधा होगी और न ही ओवरब्रिज बनाने का कार्य रुकेगा । वृक्षों के स्थानांतरण और पुनरारोपण की प्रक्रिया में हमें कोई जिम्मेदारी शासन द्वारा दी जाती है तो तो हम पूर्णतः सेवा भावना के साथ अग्रसर रहेंगे। शासन यदि अनुमति देगी तो कुछ वृक्षों को गोद लेकर भी हम उन्हे इसी प्रक्रिया से पुनर्रोपित करेंगे । यह हमारी प्रतिबद्धता है । पेड़ बचें, पर्यावरण संरक्षण हो यही हमारा उद्देश्य है। स्वयं सेवी संस्था के इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

खुलेगा तुमगांव रेलवे क्रॉसिंग का फाटक, अभी 2-3 महीने करना होगा इंतजार

No comments Document Thumbnail

नई दिल्ली। महासमुंद. महासमुंद शहर को दो भाग में विभक्त करती है रायपुर-वाल्तेयर (विशाखापत्तनम) रेल लाईन। तुमगांव रोड पर रेलवे क्रॉसिंग अर्से से नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। 15 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुमगांव रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का लोकार्पण किया। इसके साथ ही तुमगांव रोड पर बने रेलवे क्रॉसिंग को रातोंरात बंद कर दिया गया। इससे बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। फाटक खोलने जमकर राजनीति हुई। चक्काजाम भी हुआ।

रेलमंत्री से चर्चा करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू व प्रतिनिधि मंडल

इस संवेदनशील मसले पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के संसद सदस्य चुन्नीलाल साहू ने आज नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट कर जनता को राहत दिलाने गुजारिश की। रेल मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पवन साहू, मिलिंद पूनम चंद्राकर भी विशेष रूप से शामिल थे।





संसद सदस्य चुन्नीलाल साहू ने 'मीडिया' से मुखातिब होते हुए बताया कि उन्होंने रेल मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया है कि महासमुंद शहर के बीच से रेलवे लाइन गुजरी है। पटरी पार लगभग 25 हजार आबादी निवासरत है। जहाँ मध्यम व गरीब तबके के लोग निवास करते हैं। रोज कमाने खाने वालों जैसे रिक्शा ,ठेला वालों की समस्या फाटक बंद होने से बढ़ गई है। ओवरब्रिज में अधिक चढ़ाव व ढलान है। जिससे चढ़ नही पा रहे हैं। छोटे स्कूली बच्चों के लिए साइकिल में आना-जाना दूभर हो गया है। दिव्यांग-ट्रायसिकल वालों के लिए तो चढ़ना-उतरना असम्भव हो गया है। साहू ने बताया कि उनकी बातें सुनकर रेल मंत्री ने तुरंत ईस्ट कोस्ट रेलवे के उच्चाधिकारी को फोन कर रेलवे फाटक खोलने के आदेश दिए। मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल ने पूरी प्रक्रिया में 2 से 3 महीने लगेगा कहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.