बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के 122 वृक्षों को स्थानांतरित करने जारी है ग्रीन केयर का चरण बद्ध अभियान , पांचवे चरण में विधायक के नाम ज्ञापन दिया, वृक्षों में लगाई तख्तियां
महासमुन्द। महासमुंद जिले के बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज की सीमा में आने वाले 122 वृक्षों को काटने की बजाय स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा चरणबद्ध अभियान चलाया जा रहा है । 122 वृक्षों के कटने की जानकारी मिलते ही प्रथम चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के अधिकारी और वनमण्डलाधिकारी महासमुंद से चर्चा किया ।
दूसरे चरण में प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर और वन मंडलाधिकारी महासमुंद से पत्राचार ,पत्र ई मेल ट्वीट के जरिए किया गया। तृतीय चरण में बेलसोंडा में स्पॉट का निरीक्षण, चतुर्थ चरण में सरपंच , उपसरपंच , जागरूक नागरिकों से बातचीत और मीडिया के माध्यम से अपील की गई। पांचवे चरण में ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में प्रभावित वृक्षों में मुझे बचाओ ,मुझे मत काटो ,स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करो की तख्तियां 50 वृक्षों में लगाई गई। जिसमें थानुराम साहू ट्रांसपोर्टर , क्रॉसिंग के आस पास के लोगों और राहगीरों का भरपूर सहयोग मिला ।
इसके बाद विधायक निवास में विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। डॉ पाणिग्राही ने बताया कि वृक्षों को स्थानांतरित करने की इस प्रक्रिया में न तो विकास कार्य में बाधा होगी और न ही ओवरब्रिज बनाने का कार्य रुकेगा । वृक्षों के स्थानांतरण और पुनरारोपण की प्रक्रिया में हमें कोई जिम्मेदारी शासन द्वारा दी जाती है तो तो हम पूर्णतः सेवा भावना के साथ अग्रसर रहेंगे। शासन यदि अनुमति देगी तो कुछ वृक्षों को गोद लेकर भी हम उन्हे इसी प्रक्रिया से पुनर्रोपित करेंगे । यह हमारी प्रतिबद्धता है । पेड़ बचें, पर्यावरण संरक्षण हो यही हमारा उद्देश्य है। स्वयं सेवी संस्था के इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।