Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label बजरंग दल. Show all posts
Showing posts with label बजरंग दल. Show all posts

हनुमान जन्मोत्सव पर महासमुन्द में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, आकर्षक झांकी प्रदर्शन की तैयारी

No comments Document Thumbnail

 महासमुन्द । विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सर्व हिंदू समाज महासमुन्द द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 23 अप्रैल मंगलवार को धर्मनगरी महासमुन्द में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा 17 साल बेमिसाल की स्वागतोत्सव में पुनः निकलेगी। जिसमें मंत्रोचार ध्वनि के एक विशेष अंदाज में ढोल का वादन होगा। महाकाल स्वरूप अघोरी नृत्य विशेष आकर्षण होगा।


अघोरी नृत्य का विस्तृत रूप में शानदार प्रदर्शन होगा। मिक्सिंग के विशेष अंदाज में छ.ग. के प्रसिद्ध डी.जे द हण्टर का जबदस्त लाईट इफेक्ट के साथ भक्तिमय गीत संगीत का प्रदर्शन होगा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की चलित झांकी और अयोध्या में विराजमान मूर्ति की झांकी, राधारानी की झांकी, हनुमान जी की झांकी, नंदी पर सवार शिवजी की झांकी, नवरूप दुर्गा माता का विशेष दर्शन होगा। शोभायात्रा में काली माता के विकराल रूप का दर्शन होगा।

बच्चों के द्वारा रामसीता की झांकी, दुर्गावाहिनी बहनों के द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, अयोध्या में वापस आते हुए प्रभु श्रीरामचन्द्र और माता सीता की झांकी, हनुमान जी की वानर सेना सहित छ.ग. के लोक परम्परा को ध्यान में रखते हुए राऊत नाचा का प्रदर्शन होगा। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए छबिराम सिन्हा, गुड्डा सिन्हा, आनन्द साहू, विजय महतो, धनेंद्र चंद्राकर, देवेंद्र दुबे, रामेश्वर गोलू साहू, साहिल गुप्ता, सुमन सेन्द्रे, राजेंद्र शर्मा,, खूबचंद शर्मा, हुकुम शर्मा ने सभी का इस शोभायात्रा में महासमुन्द शहर में हार्दिक अभिनंदन करते हुए अधिकाधिक भागीदारी की अपेक्षा की है। शोभायात्रा श्रीरामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक , नीलकंठ चौक, विठोबा टॉकीज, अम्बेडकर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मां दुर्गा मंदिर बरोण्डा चौक में संपन्न होगी। बजरंग दल महासमुन्द द्वारा नकुल ढ़ीढी उद्यान के समीप दिनभर भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

भिलाई आ रही है सुहानी शाह, लगे गो बैक के पोस्टर, BJYM और बजरंग दल ने कार्यक्रम रद्द करने दी चेतावनी

No comments Document Thumbnail

भिलाई : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार का मजाक उड़ाने वाली माइंड रीडिंग, मोटिवेशनल स्पीकर और मैजिशियन सुहानी शाह 11 जुलाई को भिलाई आ रही हैं। इन्हें कोचिंग संचालक संतोष राय ने प्रचार प्रसार के लिए भिलाई बुलवाया है ! हिंदू विरोधी हरकतों का आरोप भाजयुमो और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सुहानी शाह के भिलाई आने का कड़ा विरोध किया है ! हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि हिंदू धर्म के टी अनुयायियों का मजाक बनाने वाली सुहानी शाह को वो भिलाई नहीं आने देंगे।



भाजयुमो और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू धर्म के अनुयायियों का मजाक बनाने वाली सुहानी शाह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का मजाक बनाया था. भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने बताया कि सुहानी शाह ने पूरे देश में हिन्दू संस्कृति और धर्म का प्रचार कर रहे पं. धीरेंद्र शास्त्री का मजाक बनाया. इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावना आहत हुई थी इसलिए इस कार्यक्रम को रद्द किया जाए.  सुहानी शाह के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि इस कार्यक्रम को रद्द किया जाए।


इस मामले का विरोध के बाद आयोजक ने भी अब इसे रदद् करने की तैयारी कर ली है. आयोजक सन्तोष राय का कहना है कि यह आयोजन छात्रों के मोटिवेशनल स्पीच के लिए किया जा रहा था, लेकिन अब यह कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा बजरंग दल और भाजयुमो ने मिलकर “गो बैक सुहानी” के पोस्टर भी लगाए हैं। इस विरोध में सभी हिंदू संगठन के लोगों का भी समर्थन है। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो विश्व हिंदू परिषद भिलाई के लोग सुहानी शाह को काला झंडा दिखाकर उसका विरोध करेंगे। इससे उन्हें पता चलेगा कि हिंदुओं की भावना को आहत करने पर उन्हें किस तरह से विरोध का सामना करना पड़ेगा।

आलीशान होटल में रखा गया है आयोजन

सुहानी शाह का कार्यक्रम भिलाई के एक महंगे होटल में 11 जुलाई को शाम 7 बजे रखा गया है। इसके आयोजन कर्ता कोचिंग सेंटर संचालक संतोष राय के विरुद्ध भी हिंदू वादियों ने आक्रोश प्रकट किया है ! इस आयोजन को लेकर लोगों में आयोजन कर्ता के खिलाफ भी नाराजगी है। उनका कहना है कि उन्हें ऐसे किसी भी अवांछनीय हरकत करने वाले को नहीं बुलाना चाहिए, जो हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ कार्य करता हो।

उल्लेखनीय है कि जादू का शो दिखाने वाली सुहानी शाह ने कुछ टीवी चैनल में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कोई कोई चमत्कार नहीं करते बल्कि ट्रिक करते हैं, अनेक हिंदूवादी संगठनों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया !


भूपेश बघेल को बच्चे ने कहा अपशब्द, सीएम ने वीडियो ट्वीट कर कहा- यह बजरंग दल का सदस्य है

No comments Document Thumbnail

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक किशोर बजरंग दल का झंडा हाथ में लिए सीएम भूपेश बघेल को अपशब्द बोल रहा है. बच्चे से जब जय श्री राम का नारा लगाने को कहा गया तो नाबालिग ने जय श्रीराम के नारे की बजाय सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. सीएम भूपेश बघेल ने इस बच्चे को बजरंग दल का सदस्य बताया. 


किशोर के इस वीडियो को अपने ट्वीटर एकाउंट में पोस्ट कर सीएम भूपेश ने लिखा है- भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है. यह बजरंग दल का सदस्य है. धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए. मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ. ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए.



बजरंग दल की तुलना बजरंग बली करने पर भड़की कांग्रेस, भाजपा देश से मांगे माफी

No comments Document Thumbnail

रायपुर। भाजपा द्वारा बजरंग दल को भगवान बजरंग बली बताये जाने की कांग्रेस ने कड़ी निंदा किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बजरंग दल जैसे संगठन की बजरंग बली से तुलना करने के लिये भाजपा देश की जनता से माफी मांगे।


यह हिन्दुओं और देश की जनता के भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। बजरंग बली न सिर्फ हिन्दुओं बल्कि भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिये श्रद्धा भक्ति और आदर का केंद्र है। उसकी तुलना किसी संगठन से किया जाना निंदनीय है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बजरंग दल आरएसएस और भाजपा की विचारधारा का पोषित संगठन है। यह संगठन न संपूर्ण हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और न ही यह संगठन बजरंग दल नाम होने मात्र से पवन पुत्र हनुमान जी हो जाता है।

किसी भी संगठन को हिन्दुओं के आराध्य से तुलना किया जाना गलत और अस्वीकार्य है। भाजपा को बजरंग दल पर प्रतिबंध से आपत्ति है तो बजरंग दल पर प्रतिबंध का राजनैतिक विरोध करें लेकिन उसका पैरोकार बनते-बनते उसकी तुलना भगवान से किया जायेगा तो इसकी आलोचना की जायेगी।

उन्होंने कहा कि भगवान बजरंग बली त्याग, वीरता, समर्पण की प्रतिमूर्ति है। उन्होंने अपने आराध्य प्रभु श्री राम जी की सेवा के लिये अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया था। वे विरोधियों के लिये भी दया का भाव रखते थे, विद्वेष, छल, कपट उनके व्यक्तित्व से कोसो दूर था। बजरंग दल का चरित्र धार्मिक अतिवाद का है।

बजरंग दल समाज में भय और आतंक का पर्याय बना हुआ है। ऐसे में भाजपा और आरएसएस के राजनैतिक स्वार्थ के लिये देश में आपसी विद्वेष पैदा करने वाला संगठन भगवान बजरंग बली तो क्या उनके नाखून के बराबर भी नहीं हो सकता।


छत्‍तीसगढ़ बंद के दौरान तोड़फोड़, चक्‍काजाम करने वाले 200 बजरंग दल, वीएचपी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

No comments Document Thumbnail

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में भड़की हिंसा में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद के दौरान राजधानी रायपुर में उपद्रव और तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने गोलबाजार थाने में बजरंग दल, वीएचपी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के 200 लोगों के खिलाफ अनाधिकृत चक्काजाम करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।


टीकरापारा थाना की पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता राजेश वैष्णव, किशोर, अजय और लव अमित समेत अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ जान से मारने की धमकी समेत रास्ता रोककर तोड़फोड़ समेत बलवा की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है

पुलिस का कहना है कि बंद के दौरान थाना टिकरापारा क्षेत्र अंतर्गत स्थित बस स्टैंड में कुछ लोगों द्वारा बस में तोड़फोड़ किया जिस पर व्यक्तियों को चिन्हित उनके विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार जय स्तंभ चौक पर लंबे समय तक चक्काजाम कर यातायात बाधित किया गया जिससे आम जनता को अत्यधिक परेशानी हुई जिस पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध थाना गोल बाजार में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इन लोगों पर दर्ज है केस

गोलबाजार थाना में भाजपा कार्यकर्ता केदार गुप्ता, संजू नारायण सिंह, अमरजीत चावला, चंद्रशेखर वर्मा, घनश्याम चौधरी, प्रदीप वाधवानी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और अमित साहू समेत 200 बजरंग दल, वीएचपी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनाधिकृत चक्काजाम करने की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है l

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.