Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label डॉ रश्मि चंद्राकर. Show all posts
Showing posts with label डॉ रश्मि चंद्राकर. Show all posts

भगवान राम के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत : डॉ रश्मि

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द। ग्राम पचरी में रामायण कार्यक्रम में महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस अवसर पर महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने भगवान राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा हम सभी को भगवान राम चंद्र जी के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाता है।

छत्तीसगढ़ भगवान राम का नैनिहाल है। इसीलिए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में जहां जहां भगवान राम पधारे थे उस जगह को चिन्हित कर जीर्णोधार करने का काम हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर सीटू सलूजा प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस राजा गंभीर नरेंद्र कौशिक गज्जू ध्रुव ममता चंद्रकार सरपंच श्रीमती हेमलता डडसेना अर्चना मारकंडे पवन डड़सेना हेमंत डड़सेना राजेश डड़सेना  चमेली डडसेना लखन टंडन जनक डडसेना होमेश्वर मनीराम जगन्नाथ गेन्द्रम देवकुमार लीलाधर साहूसहित समस्त कांग्रेस जन और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियां भी जरूरी : रश्मि

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया छत्तीसगढ़िया है और छत्तीसगढ़ में पहले खेले जाने वाले खेल विलुप्त होते जा रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, क्रिकेट, फुटबॉल को छोड़ बाकी खेलों को नहीं जानते, जबकि पहले मोबाइल नहीं था तब गिल्ली डंडा, भौंरा, गेडी, पिट्टूल, कबड्डी खेलों में ज्यादा रुचि लेते थे और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त भी होते थे। छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों को युवा मितान माध्यम से गांव-गांव में खेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हमारे बच्चे इन खेलों को जान सकें। 



खेलोगे कूदोगे होंगे खराबपढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब इस वाक्य से जहाँ हर अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने की समझाइश देते थे। ऐसी धारणाओं को आज हमारे जीवन मे खेल के महत्व ने गलत साबित किया है। वर्तमान में आज पढ़ाई के साथ खेल जैसे गतिविधियां भी बहुत महत्वपूर्ण है।मुख्यमंत्री के संकल्पों के अनुरूप पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के साथ महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस ओलंपिक के माध्यम से सभी वर्गों बच्चों से लेकर बुजुर्गों को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

जिनको लगता था कि खेल एक उम्र की सीमा तक ही खेली जा सकती है। आज वे भी इस ओलंपिक में शामिल हो कर खुश हो रहे हैं। भूपेश सरकार द्वारा शुरू की गई छत्तीसगढि़या ओलंपिक ने सभी को अपने बचपन मे खेले गए खेलों को याद दिला दिया। पुरातन समय मे ग्रामीण क्षेत्रों में इन पारंपरिक खेल का काफी महत्व था। जहां बच्चे गली, मोहल्लों में बाटी, फुगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी, जैसे विभिन्न खेलों को मनोरंजक माहौल बना देते थे और लोग भी बड़ी आतुरता के साथ खेल का आनंद लेते हुए विजेता का इंतज़ार करते थे। 

लेकिन बदलते परिवेश के साथ ये भी अंधेरों में कहीं धूंध सी नजर आ रही थी या एक तरह से कहा जा सकता है, कि लुप्तता की कगार पर पहुँच चुके थे लेकिन अब छत्तीसगढ़  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयास ने इस ओलंपिक के माध्यम से विलुप्त हो रहे खेलों को जीवंत कर दिया है। विभिन्न खेल गतिविधियों के आयोजन में सभी बड़े ही उत्साह से शामिल हो रहे हैं। सभी अपनी-अपनी भागीदारी दिखाकर खेलों में रुचि लेते हुए आगे आ रहे हैं। कांग्रेस सरकार के महत्वपूर्ण प्रयासों से आज खेल के क्षेत्रों में काफी सुधार हो रहा है। 

नई पीढ़ी जो आज की तकनीकी संसाधनों के बीच अपने पारंपरिक खेलों से अनभिज्ञ थे आज उन्हें सीखने का अवसर मिल रहा है आने वाले समय में खेलों के क्षेत्र में ये राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सभी आयु वर्ग के लोग निर्धारित श्रेणी में 14 प्रकार के खेलों में अपनी निपुणता दिखाते हुए विभिन्न स्तरों को पार कर राज्य स्तर पर अपनी लोहा मनवाने व प्रतिभा दिखाने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।


अग्निपथ योजना को वापस ले सरकार, युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस: डॉ रश्मि चंद्राकर

No comments Document Thumbnail

पूरे देश के अंदर यह बात देखी जा रही है कि विपक्षी दलों को तंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि विपक्ष की आवाज को दबाने और उन्हें डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। भाजपा ने सत्ता के लिए सारी हदें पार कर दी हैं। अमर जवान ज्योति को हटाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता प्रदर्शित की है जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने अमर जवान ज्योति को स्थापित करके सेना के जवानों का सम्मान किया है

'देश की आवाज हैं राहुल गांधी'

कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने मोदी सरकार पर पलटवार, बोले- देश की आवाज हैं राहुल गांधी, बदले की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सैन्य भर्ती युवाओं के भविष्य बर्बाद कर देगी। युवा इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं और पूरे देश में आंदोलन चल रहा है लेकिन युवाओं को हिंसक साधनों का सहारा नहीं लेना चाहिए। श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी, हम युवाओं के साथ हैं। केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।

सावधानी बरतें, मास्क पहनें , हाथ धोते रहें और फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें - डॉ रश्मि चंद्राकर

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। जिला में कोरोना के मामले फिर से नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने जिला वासियों को मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्क रहकर प्रोटोकॉल का पालन करने का संदेश दिया है।

डॉ रश्मि चंद्राकर ने जारी संदेश में कहा है कि हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। जो कोई भी वैक्सिंग नहीं लगवाया है, वह तुरंत अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाएं। साथ ही साथ मास्क का उपयोग अवश्य रूप से करें। हाथ धोते रहें एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा कोरोनावायरस से लड़ने की पूरी तैयारी है। जनता को घबराने की जरूरत नहीं। 

लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

हमारे मुखिया भूपेश बघेल  के रहते हुए किसी को  चिंता-फिक्र नहीं है। दवाई, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सभी चीजों का पर्याप्त मात्रा में इंतजाम है। बाकी आगे की जिम्मेदारी हमारी है कि हम किस तरह से सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सतर्क रहकर खुद को सुरक्षित रखें, और इस महामारी से लड़ने में भूपेश सरकार की मदद करें। उन्होंने सभी से प्रार्थना करते हुए कहा कि जरा भी इस वायरस को हल्के में ना लें और सावधानी बरतें और प्रोटोकॉल का भी पालन करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। कोरोना हारेगा, छत्तीसगढ़ जीतेगा।।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.