Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label छात्रा. Show all posts
Showing posts with label छात्रा. Show all posts

छत्तीसगढ़ में हेडमास्टर ने छात्रा की दादी को पीटा, हाथ टूटा तो थाने में हुई ...

No comments Document Thumbnail

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत सरसेनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में एक महिला हेडमास्टर ने छात्रा की दादी को जमकर पीट दिया। हेडमास्टर ने बुजुर्ग महिला को इतना पीटा की उसका हाथ टूट गया। दोनों के बीच प्रमाण पत्र की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार शनिवार को रुकमणी यादव(70) ग्राम पंचायत सरसेनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गई थी। उसकी पोती तारणी यादव इसी स्कूल में पढ़ती है। वहां रूकमणी को आय प्रमाण पत्र के बारे में बात करना था। बताया जा रहा है कि वह जब स्कूल पहुंची। वहां उसका प्रमाण पत्र को लेकर प्रधान पाठक लोकेश्वरी वर्मा से विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हेड मास्टर ने महिला को पीट दिया। बुजुर्ग महिला का हाथ टूट गया। जिसके बाद उसने हेड मास्टर के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी।


छत्तीसगढ़ के छात्रावास में छात्रा को लात मारने का वीडियो वायरल, अधीक्षक निलंबित

No comments Document Thumbnail

रायपुर। बीजापुर जिले में आदिवासी बालक छात्रावास में एक छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं कि बालक छात्रावास में रहने वाले एक छात्र ने लड़की के मार्कशीट अपने पास रख लिये थे। जिसे वापस मांगने छात्रा बालक छात्रावास पहुंची हुई थी।


इस दौरान दोनों के बीच मार्कशीट को लेकर विवाद हो गया और लड़के ने छात्रा की पिटाई कर दी। घटना का विडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कलेक्टर ने छात्रावास के प्रभारी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से आज सस्पेंड कर दिया हैं।

मगर इस घटना ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इस घटना का विडियों ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल कर सरकार पर हमला बोल दिया हैं।


बता दें कि नाबालिग छात्रा के साथ मारपीट का मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है। बीजापुर के आवापल्ली में संचालित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले एक छात्र का क्षेत्र की ही एक नाबालिग लड़की से परिचय था। दोनों के बीच बातचीत भी होती थी। इसी दौरान लड़के ने लड़की के स्कूल के सारे मार्कशीट मांगकर अपने पास रख लिए थे।

Girl Murder : शादी से इनकार करने पर कॉलेज की छात्रा के सिर पर रॉड से हमला, मौके पर ही मौत

No comments Document Thumbnail

 Girl Murder : दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार को एक कॉलेज छात्रा पर रॉड से हमला किया गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित की पहचान कमला नेहरू कॉलेज के छात्र नागरीस के रूप में हुई, जिस पर कॉलेज परिसर के बाहर हमला किया गया।


सनकी आशिक ने महिला को उठाया मौत के घाट

गिरफ्तार किए गए आरोपी इरफान ने पुलिस को बताया कि पीड़िता ने उसके शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे वह उसे मारने के लिए प्रेरित हुआ। यह घटना दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में हुई। हत्या के सिलसिले में पुलिस इरफान से पूछताछ कर रही है। खबर मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को पीड़िता के शरीर के पास एक रॉड मिली और उसके सिर पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने कहा "हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय लड़की का शव मिला है। पुलिस ने कहा उसके शव के पास एक लोहे की रॉड मिली है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, लड़की पर रॉड से हमला किया गया था। खून उसके सिर से खून निकल रहा था। आगे की जांच जारी है।

कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा थी लड़की

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एएनआई को बताया, "घटना पार्क के अंदर हुई। मृतक एक कॉलेज छात्रा है। वह अपने दोस्त के साथ पार्क में आई थी। मृतक के सिर पर चोटें हैं।" डीसीपी चौधरी ने पुष्टि की, पीड़िता कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कबूल किया कि उसने शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद पीड़िता की हत्या कर दी। यह दुखद घटना दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में हुई। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में जहां एक महिला की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी लड़की पर मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लोहे की रॉड से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली बेहद असुरक्षित है, किसी को परवाह नहीं है, अखबारों में सिर्फ लड़कियों के नाम बदल दिए जाते हैं, लेकिन अपराध नहीं रुकते।

नहीं सहन कर पाई डाॅगी की मौत का सदमा, छात्रा ने की खुदकुशी

No comments Document Thumbnail

कोरबा :  अपने पालतू डाॅगी की मौत का सदमा एक छात्रा को ऐसा लगा कि उसने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी.


ये मामला सीविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां सिंचाई काॅलोनी रामपुर में रहने वाली युवती ऋचा सोंधिया ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. ऋचा अपने पालतू डाॅगी को बड़े लाड़ प्यार रखती थी, लेकिन सेहत खराब होने के करण पिछले कई दिन पहले उसकी मौत हो गई. इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में चली गई थी. ऐसे में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

बताया जा रहा है कि रायपुर में रहकर डीसीए की पढ़ई कर रही ऋचा सोंधिया ने अपने साथी अनिकेत मिश्रा के साथ मिलकर 40 हजार में महंगे नस्ल की डाॅगी खरीदी थी. ऋचा बड़े लाड़ प्यार से अपने प्यारे डाॅगी को रखती थी. हमेशा उसके साथ रहती थी. पिछले दिनों डाॅगी की तबियत बिगड़ी और कुछ दिनों के बाद उसकी मौत हो गई. अपने प्यारे डाॅगी की मौत से ऋचा पूरी तरह से टूट गई थी. हमेशा रोती रहती थी, जिसके बाद डिप्रेशन में आकर उसने मौत को गले लगा लिया. बेटी की मौत से आहत मां का रो रेाकर बुरा हाल है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.